जिला कटनी में ‘आप’ की संगठन विस्तार बैठक संपन्न, पंचायत चुनाव की तैयारी और जनहित मुद्दों पर तेज होगी सक्रियता
कटनी जिला मध्य प्रदेश

जिला कटनी में ‘आप’ की संगठन विस्तार बैठक संपन्न, पंचायत चुनाव की तैयारी और जनहित मुद्दों पर तेज होगी सक्रियता
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
जिला कटनी (मध्यप्रदेश)।
आम आदमी पार्टी (आप) जिला कटनी द्वारा संगठन विस्तार को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जो प्रदेश प्रभारी श्री जितेंद्र सिंह तोमर (पूर्व कानून मंत्री, दिल्ली) और प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रानी अग्रवाल के निर्देशन में सम्पन्न हुई। बैठक के मुख्य अतिथि प्रदेश संयुक्त सचिव श्री पंकज पाठक एवं व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सुशील जैन रहे, जबकि लोकसभा अध्यक्ष श्री शिवप्रताप सिंह परमार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष एड. अनिल सिंह सेंगर ने की।
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में बूथ स्तर तक संगठनात्मक मजबूती लाना था। बैठक में निर्णय लिया गया कि मंडल से लेकर ग्राम समिति और बूथ स्तर तक पार्टी का विस्तार सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही आगामी निकाय, जिला पंचायत, जनपद और पंचायत चुनाव को मजबूती से लड़ने के लिए अभी से तैयारियाँ प्रारंभ की जाएंगी तथा संभावित प्रत्याशियों की पहचान की जाएगी।
विपक्ष की भूमिका को मिलेगा धार
बैठक में यह भी तय किया गया कि आम आदमी पार्टी जिले में एक सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाएगी और जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता के साथ उठाया जाएगा। इसके लिए चरणबद्ध आंदोलन और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
वरिष्ठ नेताओं की नियमित उपस्थिति पर भी जोर
बैठक में यह प्रस्ताव भी पारित हुआ कि पार्टी के केंद्रीय व प्रदेश स्तर के वरिष्ठ नेता समय-समय पर जिले में उपस्थित रहेंगे और विभिन्न आयोजनों के माध्यम से संगठन को सक्रिय बनाए रखेंगे।
बैठक में प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति
इस अवसर पर कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से —
श्री प्रकाश जैन, श्री लखन सिंह तोमर, श्री कुवर सिंह, श्री रामसिया गुप्ता, श्री अंकित खटीक, श्री उमाशंकर पटेल, श्री विनय पटेल, श्री अंकित खरे, श्री अरविंद सिंह, श्री करण दहिया, श्री सलील मिश्रा, श्री कंछेदी लाल, श्री हरीश राज, श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, श्री अभिनंदन प्रताप सिंह, श्री चांदमणि वर्मा, श्री सौरभ निगम, श्री विकास श्रीवास्तव और श्री ईश्वरदीन विश्वकर्मा सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक का संचालन और समापन जिलाध्यक्ष एडवोकेट अनिल सिंह सेंगर द्वारा किया गया, जिन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करें।