थाना अमरपाटन को मिली बड़ी सफलता पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बनाने वाले बदमाशों को हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफतार
तहसील अमरपाटन जिला सतना मध्य प्रदेश

*थाना अमरपाटन को मिली बड़ी सफलता पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बनाने वाले बदमाशों को हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफतार*
(पढ़िए रीवा संभागीय ब्यूरो चीफ अमित शर्मा की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना के अंतर्गत थाना अमरपाटन पुलिस को मिली एक बड़ी सफलता डकैती होने से पहले अमरपाटन पुलिस ने बदमाशों को किया गिरफ्तार
जी हां पढ़िए पूरी खबर क्या है सच अमरपाटन कस्बे में स्थित पेट्रोल पंप में डकैती की योजना बनाने वाले सात बदमाश गिरफ्तार,पकड़े गए आरोपियों से कट्टा-कारतूस, चाकू, गुलेल,समेत अन्य हथियार बरामद।कटनी की है
गैंग लग्जरी वाहन से अलग-अलग शहरों में घूम कर करते है चोरी, लूट, डकैती की वारदात,कटनी की इसी गैंग ने उद्योगपति गुलाब शुक्ला के अमरपाटन स्थित आवास में डकैती डालने का किया था प्रयास।थाना प्रभारी अमरपाटन संदीप भारती की अगुवाई में पुलिस टीम को मिली सफलता।