थाना स्लीमनाबाद पुलिस ने 03 वर्षीय गुमशुदा बच्ची को दस्तयाब कर परिजनों के चेहरे पर लौट आई खुशियों की लहर
जिला कटनी मध्य प्रदेश

थाना स्लीमनाबाद पुलिस ने 03 वर्षीय गुमशुदा बच्ची को दस्तयाब कर परिजनों के चेहरे पर लौट आई खुशियों की लहर
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत कुमार रंजन (भा.पु.से.) के द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के आदेश के पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहरिया व एसडीओ पी स्लीमनाबाद श्री प्रभात शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी स्लीमनाबाद अखलेश दाहिया के द्वारा टीम लगाकर थाना स्लीमनाबाद के गुम इंसान क्र. 15/22 मे गुमशुदा अंजू ठाकुर , 73/24 मे गुमशुदा रागिनी चौधरी , गुम इंसान क्र. 104/24 मे गुमशुदा रतन आदिवासी को दस्तयाब कर परिजनो के सुपुर्द किया ।
पुलिस कार्यवाही मे विशेष भूमिया – थाना प्रभारी निरीक्षक अखलेश दाहिया ,सउनि बृजेन्द्र उरमलिया , प्र.आर. 686 तेज प्रकाश ,म.आर. नेहा भट्ट की अहम भूमिका रही