नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया का भारतीय परंपरा तथा मानव धर्म से ओतप्रोत एक अनोखा पहलू
जिला कटनी मध्य प्रदेश

नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया का भारतीय परंपरा तथा मानव धर्म से ओतप्रोत एक अनोखा पहलू
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
कटनी नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया कटनी की प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर जितना अपनी कार्यशैली के लिए जानी जाती हैं उतना ही उनमें धर्म कर्म के प्रति भी सजग होने का एक अलग ही पहलू देखने को मिला जो दया, भारतीय परंपरा और मानवधर्म की अनोखी सीख देता है।
“परहित सरिस धरम नहीं भाई, पर पीड़ा सम नहिं अधमाई”
चौपाई को चरितार्थ करता उनका एक मार्मिक पहलू भी सामने आया, नगर पुलिस अधीक्षक ने एक संत जी को ना केवल किराने का सामान, कंबल, गलाबंद, दक्षिणा इत्यादि का दान किया बल्कि खुद अपने हाथ से उस थैले को उठाकर उनकी मोटर साइकिल में रखवाकर उन्हें विदा किया, जो उनके अंदर दया भाव तथा धर्म के प्रति आस्था को दर्शाता है।
कड़ाके की ठंड में उनका यह मानवधर्म रूपी पुण्य कार्य पूरे समाज को सदैव अच्छे कार्य करते रहने के लिए प्रोत्साहित करता है, और हम सभी को अपनी व्यस्ततम दिनचर्या में भी ऐसे पुण्य कार्यों के लिए समय निकालने की शिक्षा देता है।




