*छतीसगढ कबीरधाम पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में चलाया गया यातायात जागरूकता अभियान*
रायपुर छत्तीसगढ़

छतीसगढ कबीरधामपुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में चलाया गया यातायात जागरूकता अभियान
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में आज यमराज का दूसरा दृश्य को कवर्धा के सिग्नल चौक में डीएसपी पीआर कुंजूर के द्वारा हरी झंडी दिखाकर पोड़ी, पांडातराई, पंडरिया के लिए रवाना किया। बतादे की यातायात पुलिस राष्ट्रिय स्तर पर जागरूकता अभियान चला रही है। वही जिले में भी 18 जनवरी से 17 फरवरी तक यातायात सुरक्षा माह मनाई जा रही है बतादे की यातायात जागरूकता अभियान के दौरान जिले में दूसरे दृश्य पर यातायात आरक्षक लक्ष्मण सिंह ठाकुर यमराज के वेशभूषा में नजर आए।और फिर उन्होंने कहा हम हैं यम लोगों का राजा मैं हूं यमराज.. आज कल मेरा सरव्रत अभियान कबीरधाम जिले के सभी मार्गों पर है दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी चलने वाले, तेज गति से वाहन चलाने वाले, नशा सेवन कर वाहन चलाने वाले मुझे अत्यंत प्रिय है, वह देखो दो पहिया वाहन पर बिना शीशकवच (हेलमेट) लगाए तीन सवारी कैसे आ सावधानीपूर्वक चले आ रहे हैं, इन्हें अपने परिवार की कोई चिंता नहीं है यह मुझे अत्यंत प्रिय है। चित्रगुप्त देखो इनका जीवन कब तक है। मैं इन्हें आज ही ले जाऊंगा कबीरधाम यातायात पुलिस निरंतर अभियान चला रही है जिसके पश्चात भी चेतना नहीं जगी।
छत्तीसगढ़ कोरिया जिला से ब्यूरो चीफ नगेन्द्र दुवे की रिपोर्ट