*जिला पंचायत ने भ्रष्टाचारी सरपंच सचिव पर कसा शिकंजा कहा भ्रष्टाचारियों की अब खैर*
तहसील रामनगर जिला सतना मध्य प्रदेश

*जिला पंचायत ने भ्रष्टाचारी सरपंच सचिव पर कसा शिकंजा कहा भ्रष्टाचारियों की अब खैर*
खबर रामनगर
कार्यालय जिला पंचायत, पंचायत प्रकोष्ठ, मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश सतना जिला के अंतर्गत रामनगर ब्लॉक पदस्थ नादो सचिव देवेंद्र गुप्ता के द्वारा प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत 2017 में , आंगनवाड़ी भवन , गौशाला एवं ऑनलाइन पेंशन सत्यापित और राजीव गांधी सेवा केंद्र कई वर्षों से शासन की आदेशा अनुसार पूर्ण ना होने पर जनपद पंचायत रामनगर दिनांक 19 11 2021 की बैठक पत्र क्रमांक 1571 के अनुसार जिला सी ई ओ को जानकारी भेजने पर जिला सी ई ओ मामले को संज्ञान में लेते हुए सचिव देवेंद्र गुप्ता
के कार्य प्रगति ना होने के कारण पत्र क्रमांक 3511 दिनांक 23,11 2021 नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया जिसमें जब आप 26 11 2021 को जनपद कार्यालय में प्रेषित होकर बिंदुवार जांच करने के बाद स्पष्ट संतोषजनक जानकारी ना देने पर अवैधानिक शासन के पैसे की राशि आहरण करने पर सेवा आचरण नियम 1998 अनुशासन तथा अपील नियम 1999 के भाग 2 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित दिनांक 1,12, 2021 को नादो ग्राम पंचायत से हटाकर जनपद पंचायत में अटैच किया गया
जांच की टीम हुई गठित जांच के बाद हो सकती है लंबी कार्रवाई
प्र क्रमांक जिला पंचायत 2021-22/3704
राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ मध्य प्रदेश हेड✍️✍️✍️✍️✍️