Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजनीतिराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आगमन पर जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने किया आत्मीय स्वागत

सतना जिला मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आगमन पर जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने किया आत्मीय स्वागत

(पढिए जिला सतना क्राइम ब्यूरो चीफ रोहित त्रिपाठी की खास खबर)

   मध्य प्रदेश जिला सतना में 5 जनवरी 2024/मुख्यमंत्री Dr Mohan Yadav का शुक्रवार को दोपहर 2 बजे अल्प प्रवास पर सतना आगमन हुआ।

 मुख्यमंत्री रीवा में संभागीय समीक्षा बैठक और अन्य शासकीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भोपाल से वायुयान द्वारा खजुराहो विमानतल पहुंचे और खजुराहो से सड़क मार्ग द्वारा रीवा रवाना हुए।

 इस दौरान पन्ना, देवेंद्रनगर होते हुये सतना जिले की सीमा सुंदरा मोड़ पहुंचने पर

 जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आत्मीय स्वागत किया गया।

 इस अवसर पर राज्यमंत्री श्रीमती Pratima Bagri , सांसद श्री Ganesh Singh  , जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रामखेलावन कोल, जिलाध्यक्ष श्री सतीश शर्मा, पूर्व विधायक श्रीमती ऊषा चौधरी, कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, एसडीएम श्री एपी द्विवेदी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

     इसके उपरांत मुख्यमंत्री डॉ यादव का नागौद में जनपद कार्यालय के सामने विधायक नागौद नागेंद्र सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। 

इसी प्रकार सतना बाईपास मोड़ में महापौर श्री योगेश ताम्रकार, स्पीकर श्री राजेश चतुर्वेदी, पूर्व विधायक श्री शंकरलाल तिवारी, पूर्व पिछड़ा आयोग सदस्य श्री लक्ष्मी यादव, विंध्य चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष श्री सतीश सुखेजा ने पुष्पगुच्छ और पुष्पमाला पहनाकर आत्मीय स्वागत किया। 

मुख्यमंत्री डॉ यादव का काफिला रामपुर बघेलान पहुंचने पर विधायक श्री Vikram Singh  ने गजमाला से स्वागत किया और लड्डू – खुरचन से मुख्यमंत्री को तौला गया।

 मुख्यमंत्री डॉ यादव ने विधायक के आवास पर पूर्व राज्यमंत्री श्री हर्ष प्रताप सिंह से भी भेंटकर उनकी कुशलक्षेम पूंछी।

 इसी प्रकार जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती सुष्मिता सिंह ने रामपुर बघेलान में गजमाला पहनाकर ढोल-नगाड़े के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के सतना जिले के प्रथम प्रवास पर गंगवरिया, बारापत्थर, मौहारी टोल प्लाजा, सितपुरा, रैगांव मोड़, सतना बाईपास, बेला सहित जगह-जगह जनप्रतिनिधियों और नागरिकों द्वारा पुष्पहार, गजमाला और ढोल-नगाड़ों के साथ पुरजोर आत्मीय स्वागत किया गया।

Related Articles

Back to top button