जिला भर में पुलिस ने अब तक 3 करोड़ 98 लाख रुपये से अधिक कार्यवाही की गई
सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला भर में पुलिस ने अब तक 3 करोड़ 98 लाख रुपये से अधिक कार्यवाही की गई
(पढिए जिला सतना क्राइम ब्यूरो चीफ रोहित त्रिपाठी की खास खबर)
एन्फोर्समेंट एजेंसीज द्वारा की गई नगद राशि, अवैध शराब, मादक पदार्थ, कीमती धातु की जब्ती
मध्य प्रदेश जिला सतना में 23 अप्रैल 2024/लोकसभा निर्वाचन-2024 की आदर्श आचार संहिता
प्रभावशील होने के बाद पुलिस एवं अन्य एन्फोर्समेंट एजेंसियों द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।
16 मार्च से 8 अप्रैल तक सतना और मैहर जिले में स्थापित चेक पोस्ट और पुलिस की रेगुलर कार्यवाही में 3 करोड़ 98 लाख रुपये से अधिक की कार्यवाही की गई है।
एन्फोर्समेंट एजेंसियों की कार्यवाही में 64 लाख 59 हजार रुपये की कैश जब्ती, 51 लाख 46 हजार रुपये मूल्य की 27 हजार 562 लीटर मदिरा, 16 लाख रुपये से अधिक कीमत का 348 किलोग्राम मादक पदार्थ, 20 लाख 83 हजार रुपये मूल्य की 26 किलोग्राम कीमती धातु एवं बिना बिलिंग की खाद्य सामग्री एवं रेगुलर कार्यवाही में 2 करोड़ 61 लाख 77 हजार रुपये से अधिक के सामान की जब्ती की गई है।
लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन संपन्न कराने के लिए
एन्फोर्समेंट एजेंसियों के द्वारा चेक पोस्ट पर अवैध सामग्री, मदिरा, बहुमूल्य धातुओं, अवैध धनराशि एवं अन्य संदिग्ध वस्तुओं के परिवहन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
एफएसटी, एसएसटी और वीएसटी सहित जिला प्रशासन एवं पुलिस अधिकारी लगातार वाहनों का निरीक्षण कर रहे हैं।
समस्त एन्फोर्समेंट एजेंसियों द्वारा कार्यवाही की डेली रिपोर्ट व्यय लेखा प्रकोष्ठ को उपलब्ध कराई जा रही है।




