*मां शारदा स्व सहायता समूह खरीदी केंद्र तनाजा बंसीपुर में परिवहन ट्रांसपोर्टर की पाई गई घोर लापरवाही*
तहसील मैहर जिला सतना मध्य प्रदेश

*मां शारदा स्व सहायता समूह खरीदी केंद्र तनाजा बंसीपुर में परिवहन ट्रांसपोर्टर की पाई गई घोर लापरवाही*
*सतना जिला*
(मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
*_मैहर खबर_*
_मैहर ब्लाक अंतर्गत मां शारदा स्व सहायता समूह करूआ खरीदी केंद्र तनाजा बंसीपुर मैं परिवहन मालिक ट्रांसपोर्टर की घोर लापरवाही दीपक जैन के द्वारा इस खरीदी केंद्र को परिवहन करने के लिए दिया जिसमें प्रभारी राम सिंह के द्वारा परिवहन की मांग करने पर तू तू मैं मैं सामने आ रही है
ट्रांसपोर्टर की बात क्योंकि किसानों की तौली हुई धान ट्रांसपोर्ट ना होने के कारण कुछ किसानों का पैसा 20 दिन के आसपास हो गया लेकिन परिवहन मालिक परिवहन कराने में आनाकानी कर रहा है ऐसा क्यों क्योंकि जहां इनकी धान कैंप में भेजा जा रहा था वह कैंप से हटाकर उनको नजदीक कैंप दे दिया गया है
परिवहन मालिक का कहना है कि मैं जब दूर-दूर का परिवहन कर लूंगा इसके बाद आपके यहां का करूंगा तो किसानों का क्या हाल होगा यदि परिवहन नहीं हुआ तो किसान अपनी समस्या को लेकर भटक रहे हैं अब देखना यह है कि शासन के आदेश अनुसार 7 दिवस के अंदर धान की तलाई होने के बाद यह किसानों का पैसा उनके खाते में आ जाएगा
लेकिन यह खरीदी केंद्र में परिवहन की लापरवाही से किसान परेशान हो रहा है_
_10 से 12 हजार की टन की धान पड़ी हुई है खरीदी केंद्र में परिवहन की लपरवाही के कारण किसान हो रहे है परेशान_