*सीएमएचओ ने जनपद बुढ़ार के विभिन्न कोविड – 19 वैक्सीनेशन शिविरों का किया निरीक्षण 45 वर्ष से ऊपर सभी को कोविड – 19 टीका लगाने के दिए निर्देश*
जिला शहडोल मध्य प्रदेश

सीएमएचओ ने जनपद बुढ़ार के विभिन्न कोविड – 19 वैक्सीनेशन शिविरों का किया निरीक्षण
45 वर्ष से ऊपर सभी को कोविड – 19 टीका लगाने के दिए निर्देश
शहडोल / मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एम.एस. सागर ने जनपद पंचायत बुढ़ार के विभिन्न कोविड – 19 टीकाकरण शिविर स्थलों का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बुढ़ार, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केशवाही, सीएमसी धनपुरी,जैतपुर आदि शिविर स्थलो का अवलोकन किया।
45 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों को लगेंगे टीके
डॉ. सागर ने भ्रमण के दौरान सभी 45 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों का टीकाकरण करने के निर्देश उपस्थित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को देते हुए कहा कि कोविड – 19 संक्रमण रोकने के लिए हमे अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन का टीका लगाना होगा। उन्होंने इस दौरान प्रतिक्षा कक्ष, टीकाकरण कक्ष एवं देख भाल कक्ष का अवलोकन किया।
टीकाकृत लोगों से मिलकर दी समझाइश
निरीक्षण के दौरान डॅा. सागर ने टीकाकृत व्यक्तियों से स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त कर उन्हें समझाईस दी कि टीकाकरण के पश्चात भी मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग रखें तथा समय पर अगला टीका भी लगवाएं।
टीकाकरण वैक्सिनेशन शिविर का हो सघन प्रचार – प्रसार
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने शिविर में उपस्थित स्वास्थ्य अमले को निर्देशित किया कि टीकाकरण शिविर के पूर्व इसका सघन प्रचार – प्रसार किया जाएं, ताकि अधिक से अधिक 45 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति शिविर का लाभ उठा सकें।
वैक्सिनेशन और गाईड लाइन कि दें जानकारी
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शिविर में उपस्थित पैरामेडिकल स्टाॅफ को निर्देशित करते हुए कहा कि वैक्सीनेशन के पश्चात व्यक्तियों को आधे घंटे अपने निगरानी में रखें तत्पश्चात उन्हें अगला टीका कब लगना है,यह टीका किस लिए लगाया गया है और इसके इसके क्या लाभ हैं कि समुचित जानकारी प्रदान करते हुवे मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाइश भी देने को कहा।