Breaking Newsअन्य राज्यआगराआर्टिकलइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डएटागोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*रवि के अर्धशतक से जीती पुलिस 11 पत्रकार 11 के अखण्ड का अर्धशतक गया बेकार*

अनूपपुर जिला मध्य प्रदेश

*रवि के अर्धशतक से जीती पुलिस 11 पत्रकार 11 के अखण्ड का अर्धशतक गया बेकार*

डोला/ राजनगर नगर परिषद शांति नगर के लबली ग्राउंड में रॉयल्स क्लब द्वारा आयोजित वीर शहीद हरिकेश पासवान स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ 25 फरवरी को किया गया था जहाँ आज 7 वे दिन का मैच पुलिस 11 और पत्रकार 11 के बीच हुए खेला गया

आज के मुख्य अतिथि प्रेमचंद यादव सांसद प्रतिनिधि व विशिष्ट अतिथि देवेंद्र सिंह परिहार शिवेन्द्र सिंह सहित जनप्रतिनिधि व पत्रकार 11 की टीम कोच सुमिता शर्म की उपस्थित में संपन्न किया गया वहीं

अतिथियों द्वारा समस्त खिलाड़ियों से परिचय लेने के उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा ट्रांस की प्रक्रिया संपर्क कराई गई जहां पुलिस 11 द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया गया

साथ ही पुलिस टीम की ओर से ओपनर बल्लेवाजी करने आये रविंद्र बुंदेला द्वारा शानदार प्रदर्शन करते हुए 32 बाल में 69 रन की पारी खेली जिसमें पुलिस टीम ने 10 ओवर की समाप्ति पर 135 रन का लक्ष्य रखते हुए पत्रकार 11 टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। 136 के लक्ष्य का पीछा करते हुए पत्रकार 11 की टीम 10 ओवर की समाप्ति में महज 108 रन ही बना सकी।

*27 रनों से पुलिस 11 रही विजेता*

पत्रकार दीर्घा से ओपनिग बल्लेबाजी करने आये अखण्ड सिंह व बी एल सिंह द्वारा शानदार प्रदर्शन करते हुए चौके छक्कों की बारिश से मैच का रुख ही बदल दिया लेकिन पुलिस 11 के कप्तान सुमित कौशिक द्वारा शानदार रन आउट बी एल सिंह को करते हुए पत्रकार 11 के हाथों से मैच को छीन लिया गया। वही पत्रकार 11 के अखण्ड सिंह 37 गेंदों में शानदार 61 रन बना कर नाट आउट रहे।

*कप्तान ने कप्तान को पहली बाल पर आउट कर पवेलियन लौटाया*

पत्रकार 11 के उप कप्तान मनोज सिंह ने बताया कि हमने तो मैच उसी समय जीत लिया था जब हमारे टीम कप्तान समरबहादुर सिंह द्वारा पुलिस 11 के कप्तान सुमित कौशिक को पहली बाल पर ही आउट कर चलता कर दिया गया था।

*रवि बुंदेला रहे आज के मैन ऑफ द मैच*

पुलिस 11 के रविंद्र बुंदेला द्वारा अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हुए 69 रनों का योगदान बनाकर आज के मैन ऑफ द मैच रहे जबकि पत्रकार 11 के अखंड सिंह का अर्धशतक पुलिस 11 के लिए बेअसर रहा।

मुख्य अतिथि प्रेमचंद यादव द्वारा बताया गया कि पुलिस इलेवन व पत्रकार इलेवन दोनों ही अपने-अपने कार्य को लेकर बहुत ही व्यस्त रहे लेकिन फिर भी इन्होंने अपना अमूल्य समय निकाल कर आज इस वीर शहीद हरिकेश पासवान स्मृति में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में अपने खेल का प्रदर्शन करते हुए खेल भावना के साथ खेल को सम्प्पन किया। मैं समस्त पुलिस टीम व पत्रकार टीम की इस सराहनीय खेल की प्रशंसा करता हूं।

साथ ही रॉयल्स क्लब के खिलाड़ियों द्वारा पुलिस टीम व पत्रकार टीम के खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

देखिए जिला अनूपपुर से चंद्रभान सिंह राठौर कि खास रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button