जमथान पंचायत में नल-जल योजना की फटी टंकी चार साल से नहीं मिला ग्रामीणों को पानी
तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

जमथान पंचायत में नल-जल योजना की फटी टंकी चार साल से नहीं मिला ग्रामीणों को पानी
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे की सच्ची खबरें)
भरतपुर (एमसीबी)।
विकासखंड भरतपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत जमथान में नल-जल योजना के तहत निर्मित पानी की टंकी चार वर्षों बाद भी उपयोग में नहीं आ सकी।
अब स्थिति यह है कि टंकी पूरी तरह से फट चुकी है और पानी भरते ही लीकेज शुरू हो जाता है। इससे न केवल पानी की बर्बादी हो रही है
बल्कि ग्रामवासियों को मूलभूत सुविधा भी नहीं मिल रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह मामला पहले भी कई बार मीडिया में प्रकाशित हुआ है
लेकिन अब तक शासन-प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। योजना के तहत लाखों रुपये खर्च किए गए
लेकिन गुणवत्ता की अनदेखी के कारण टंकी अब जर्जर हालत में पहुँच चुकी है।
ग्रामीणों का आरोप है कि शासन की योजनाएं केवल कागजों तक सीमित रह गई हैं।
डबल इंजन की सरकार के दावों के विपरीत, जमीनी हकीकत यह है कि लोग आज भी पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं।
वहीं टंकी का निर्माण अधूरा और घटिया कार्यप्रणाली का प्रतीक बन चुका है।
जनता ने प्रशासन से इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।
यदि शीघ्र सुधार नहीं हुआ, तो ग्रामीण आंदोलन की चेतावनी भी दे रहे हैं।