Breaking Newsअन्य राज्यआगराआर्टिकलइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिज़नेसबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*अज्ञात लोगो द्वारा अपने आप को केजी डेवलपमेंट के आदमी बताकर ट्रेक्टर रोककर वसूली का किया जा रहा था कार्य*

अनूपपुर जिला मध्य प्रदेश

अज्ञात लोगो द्वारा अपने आप को केजी डेवलपमेंट के आदमी बताकर ट्रेक्टर रोककर वसूली का किया जा रहा था कार्य

संवाददाता – चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ

अनुप्पुर/डोला

रामनगर थाना अंतर्गत 11 सितम्बर की सुबह तकरीबन 8 बजे कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा अपने आप को केजी डेवलपमेंट का कर्मचारी बताकर ट्रैक्टर को रोककर उनसे पैसे की मांग की जाती है जिसकी जानकारी टैक्टर ड्राइवर द्वारा मालिक को दी जाती हैं मौके पर पहुंचे मालिक द्वारा टैक्टर रोके हुए लोगों को बताया जाता है कि सर जी टैक्टर में ओपन कास्ट की मिट्टी लोड़ हैं यह सिर्फ और सिर्फ गड्ढे पाटने के काम में आती हैं मौके में उपस्थित लोगों से भी आप जानकारी ले सकते है लेकिन उक्त लोगों द्वारा एक न सुनी गई की यह रेत है या मिट्टी।

आखिर कर क्या है हकीकत

सेक्टर सी तिराहे के समीप मौजूद लोगों से भी टैक्टर में क्या लोड हैं पूछा गया जिसपर पर लोगों ने ओपन कास्ट की मिट्टी होने की जानकारी दी यह ओपन कास्ट की मिट्टी है जो पाटने के काम में लाया जाता है लगातार 4 दिन से बारिश हो रही हैं नदी,नालों में पानी भरा हुआ है रेत कही से उत्खनन ही नहीं हो रहा है इन लोगों द्वारा युही टैक्टर मालिक को परेशान किया जा रहा है।

कोरोना ने तोड़ी कमर ऊपर से मिट्टी को रेत बनाकर पैसा ऐंठने से बाज नहीं आ रहे ठेकेदार के कर्मचारी

ट्रैक्टर मालिक से जानकारी ली गई तो उनके द्वारा बताया गया कि ओपन कार्ड से मिट्टी उठाई गई है जो कि पूर्व सरपंच शारदा मरावी के द्वारा मुझे गणेश पंडाल में मिट्टी पाटने के लिए बोला गया था और इस मिट्टी को पाटने के लिए गणेश पंडाल में ले जा रहा था जो मेरी गाड़ी को कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा रोक कर लीज की मांग जा रही किंतु मेरे गाड़ी में रेत नहीं मिट्टी थी जो कि पाटने के काम में आती है परंतु उनके द्वारा मेरे ट्रेक्टर को अवैध तरीके से रोक कर मेरे से पैसे की मांग की जा रही थी।

25000 हजार रुपये की की गई मांग

अज्ञात लोगों द्वारा वाहन मालिक को बोला गया कि थाने में गाड़ी जाने के बाद आपका 75000 रुपये लगेगा यदि आप 25000 रुपये की व्यवस्था करेंगें तो आपको यही छोड़ देंगे और आपको कभी परेशान भी नही करेंगे न देने पर आपको हमेशा परेशानी बनी रहेगी जबकि मेरे द्वारा बारबार बताया जा रहा था मुझे परेशान करने का कार्य न जाये। जबकि उक्त लोगों के पास किसी भी तरह की केजी डेवलपमेंट कि कोई भी आईडी या पास नहीं थी।

अज्ञात लोगों द्वारा केजी डेवलपमेंटस के नाम पर की जा रही अवैध वसूली

अज्ञात लोगों के द्वारा अपने आप को केजी डेवलपमेंट्स के कर्मचारी बता कर ट्रैक्टरों को रोक कर उनसे अवैध वसूली करने की बात सामने आई है इन लोगों के पास न ही कोई आईडी होती है और न ही कोई पास दिखाने के लिए कहा जाता है तो यह कर्मचारी कहते हैं की हमारा पास आ रहा है और कुछ देर बाद मौका देखकर वंहा से भाग खड़े होते है जिससे उनसे कोई सवाल न पूछा जा सके मौके पर इनके पास कोई भी आईडी नहीं होती है जो यह सिद्ध कर सके कि यह कोई अधिकारी या के जी डेवलमेंटस के कर्मचारी है आखिरकार यह कौन व्यक्ति है जो गाड़ियों को रोककर अवैध वसूली करते है इन पर शासन प्रशासन नजर रखते हुए कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें अन्यथा इनके द्वारा कभी बड़े बड़े हादसे को भी अंजाम दिया जा सकता है।

इनका कहना है

यह मिट्टी मेरे द्वारा गणेश पंडाल में पाटने के लिये बोला गया था जो सत्य है ट्रेक्टर मालिक द्वारा निःशुल्क सेवा के रूप में योगदान दिया जा रहा था ट्रेक्टर ड्राइवर द्वारा मिट्टी को सी सेक्टर तिराहे में ही डंप कर दिया गया जिसे मैं अपने उपस्थित में रोड में बने गड्डो पर ही फैलावा दिया इससे लोगो को आवागमन बन सके।

शारदा मरावी
पूर्व सरपंच डोला

इनका कहना है

संगठित लोगों द्वारा रेत उत्खनन कराने की जानकारी प्राप्त होने पर टीम को राजनगर भेजा गया था जिस पर उत्खनन करते हुए ट्रैक्टर पकड़ा गया था जो भी आरोप लग रहे हैं वह सब गलत है।

मानेन्द्र सिंह
केजी डेवलपमेंटस सहसंचलक अनूपपुर

Related Articles

Back to top button
राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़