*विद्युत विभाग एवं पुलिस बल के द्वारा सरमथुरा उपखण्ड के अंतर्गत मानपुरा गांव में अवैध बिजली कनेक्शन धारियों पर की गई ताबड़तोड़ कार्यवाही*
जिला धौलपुर राजस्थान

रिपोर्ट-धौलपुर राजस्थान, धर्मेन्द्र बिधौलिया
एंकर- धौलपुर जिला बिजली चोरी में अव्वल नम्बर पर है। जिले के सरमथुरा उपखण्ड के गाँव मानपुरा में अवैध बिजली कनेक्शनों पर कार्यवाही के दौरान विधुत टीम और पुलिस दल पर हमला व तोड़फोड़ की घटना के बाद भारी लवाजमे के साथ मौके पर पहुंचे

जिला कलेक्टर राकेश जायसवाल एवं पुलिस अधीक्षक केसर सिँह शेखावत ने गाँव मानपुरा में गली – गली घूमकर अवैध कनेक्शन व पोल हटवाये।उन्होंने बताया कि पूरे गाँव 100 घर होने के बाबजूद में मात्र 2 कनेक्शन वैध हैं।

कलेक्टर ने लापरवाही बरतने वाले लाइनमैन को मौके पर ही निलंबित करने के आदेश दिए।उन्होंने बताया कि ग्रामीणों द्वारा कानून का उल्लंघन किया गया है जो अपराध की श्रेणी में आता है। उनके ख़िलाफ़ एफ . आई .आर . दर्ज की गयी है उसके अनुसार कार्यवाही की जायेगी।

उन्होंने आम उपभोक्ताओं से बिजली चोरी नहीं करने एवं नये विद्युत कनेक्शन लेने की भी अपील की। इस मौके पर जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के अलावा बाड़ी पुलिस उपाधीक्षक बाबूलाल मीणा, पुलिस उपाधीक्षक प्रवेन्द्र महला, जिले के पुलिस विभाग एवं विधुत विभाग के आला अधिकारी उपस्थित थे।
राजस्थान स्टेट हैड धर्मेन्द्र बिधौलिया की रिपोर्ट
Mo-8560857285
13-7-21




