Breaking Newsअन्य राज्यअपराधआगराआर्टिकलइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डएटागोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*फुनगा पुलिस की बड़ी कामयाबी पिकअप 407 आईसर 6 कुंटल 11 किलो कीमत 50 लाख रुपए अवैध गांजा पदार्थ किया गया बरामद*

अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

फुनगा पुलिस की बड़ी सफलता 407 में 6 क्विंटल 11 किलो सहित 50 लाख का गांजा किया जप्त

संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर कि कलम से

अनूपपुर/डोला

सब्जियों के नीचे टाटा 407 वाहन में उड़ीसा से गांजा छिपाकर लाया जा रहा था जिसे जिले की भालूमाड़ा थाना अंतर्गत फुनगा चौकी पुलिस द्वारा शुक्रवार देर रात वाहन जांच के दौरान तलाशी ली तो वाहन में 6 क्विंटल 83 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया। जप्त गांजा की कीमत 50 लाख रूपए बताया गया साथ ही एक कार भी जप्त की गई है।

मादक पदार्थ में संलिप्त 4 लोगों को हिरासत में लिया गया

अवैध गांजा उड़ीसा से अनूपपुर जिले में खपाने के लिए लाया जा रहा था मामले की जानकारी देते हुए भालूमाड़ा थाना प्रभारी हरिशंकर शुक्ला ने बताया कि 9 जुलाई की रात 11 बजे फुनगा चौकी अंतर्गत चमन चौक फुनगा में वाहन चेकिंग के दौरान उक्त पिकअप के ऊपरी भाग में लौकी और खीरा आदि सब्जियों से ढका हुआ था टाटा 407 वाहन का नंबर OD 14 V-0343 है जो इस वाहन की तलाशी ली गई तो विभिन्न बोरियों और पन्नियों में मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ था बताया गया इस वाहन के आगे – आगे एक एमजी हेक्टर कार भी रैकीग करते हुए चल रही थी जब दोनों वाहन को पुलिस द्वारा रुकवाया गया तो वाहन को भागने की कोशिश भी की गई। पुलिस टीम द्वारा पीछा कर पहले टाटा 407 वाहन को फुनगा के पास पकड़ा गया इस वाहन में रखे गांजा की इलेक्ट्रॉनिक कांटा से तौल कराई गई तो 6 कुंटल 11 किलो गांजा जिसे नियमानुसार जप्त किया गया।

42 लाख का अवैध गांजा जप्त

इस वाहन में आरोपित राजेश सिंह पिता स्वर्गीय रामरतन सिंह 46 वर्ष निवासी गोपूबंदी पाली थाना प्लांट जिला सुंदरगढ़ उड़ीसा और रघुनाथ पिता स्वर्गीय लखनलाल साहू 35 वर्ष निवासी डेजी मार्केट जनता निवास गली थाना प्लांट साइड जिला सुंदरगढ़ उड़ीसा को मौके पर गिरफ्तार किया गया तथा रैकी करने वाले मोहम्मद रिजवान और सत्येंद्र पटेल के कब्जे से भी मादक पदार्थ गांजा करीब 72 किलो कीमत 8 लाख जप्त किया गया इस तरह कुल मादक पदार्थ 6 क्विंटल 83 किलो कुल कीमत 50 लाख रुपये का जप्त किया गया तथा चार पहिया वाहन एमजी हेक्टर कार शोल्ड कीमत 42 लाख रुपए तथा पिकअप कीमत 7 लाख को भी जप्त किया गया।

उक्त कार्यवाही में इनकी भूमिका

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी हरिशंकर शुक्ला उपनिरीक्षक तिलोक सिंह उपनिरीक्षक यू एन मिश्रा फुनगा चौकी प्रभारी एएसआई रामभुवन शर्मा, एएसआई अमित धारू, एएसआई कमलेश सिंह,प्रधान आरक्षक ईश्वर यादव,आरक्षक देवेंद्र तिवारी,आरक्षक सुजीत सिंह, आरक्षक संजय वर्मा, व वाहन चालक करमजीत की सराहनीय भूमिका रही है।

 

संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button
राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़