*रोजगार सहायक दबंगई के साथ शासकीय सड़क पर जमाया कब्जा,पशु निकालने वालों को दे रहा जान से मारने की धमकी*
तहसील रामनगर जिला सतना मध्यप्रदेश

*रोजगार सहायक दबंगई के साथ शासकीय सड़क पर जमाया कब्जा,पशु निकालने वालों को दे रहा जान से मारने की धमकी*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
सतना जिला रामनगर खबर
रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत छिरहाई मैं शिक्षक पुष्पेंद्र मिश्रा पुत्र शुभम मिश्रा जो ग्राम पंचायत छिरहाई में ही रोजगार सहायक पद पर है इनके द्वारा शासकीय ढर्रे को लेकर देव नारायण मिश्रा एवं उनका कर्मचारी कमलेश दहिया को मवेशियों को निकालने से मना किया जा रहा है और अभद्रता के साथ गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी पिता और पुत्र के द्वारा दिया जा रहा है
जिसकी सूचना फरियादी देव नारायण मिश्रा रामनगर थाने में लिखित शिकायत की गई जोकि इस मामले को कई बार थाने में शिकायत फरियादी के द्वारा किया गया लेकिन निराकरण आज दिनांक तक प्रशासनिक तौर पर नहीं हुई किसी दिन भी लंबी घटना घट सकती है इसके जिम्मेदार कौन
राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ मध्य प्रदेश हेड की खबर