*जयसिंहनगर अर्तगत ग्राम पचायत चरहेट मे गरीब परिवार को नही मिला कोई लाभ स्टेड वेंडर का नही*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

बडी खबर
प्रशासन का नियम बना सिर्फ दिखाऊ
संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल / जयसिंहनगर
जनपद पचायत
जयसिंहनगर अर्तगत ग्राम पचायत चरहेट मे गरीब परिवार को नही मिला कोई लाभ
स्टेड वेंडर का नही मिला लाभ
बिजेन्द कुमार अहिरवार निवासी ग्राम पचायत चरहेट पिता प्रेमालाल अहिरवार उम्र 23 वर्ष बिजेन्द अहिरवार के पिता एव मां का मुत्यू हो चुका है और एक गरीब परिवार को ग्राम पचायत चरहेट से शासन का कोई लाभ नही मिला पा रहा है बहुत गरीब है बेसहार हो चुका है लेकिन पास रहने के लिए घर नहीं है
इनके पास किसी भी प्रकार का जमीन नही है न इनके पास कोई परिवार है
सब कोई गुजारा गये है इनके पास रहने के लिए घर नही है इनके पास परिवार चलने के लिए रोज मजदुरी करना पड़ता है और शासन प्रशासन के किसी भी प्रकार से ग्राम पचायत के द्वारा कोई लाभ नही मिला रहा है
स्टेड वेंडर का फार्म भी भर गया जो कोई लाभ नही मिला न
प्रशासन को चाहिए इसे प्रकार के गरीब परिवार के लोगों का मदद की जाए और पीएम आवास एव गरीबी रेखा का कार्ड जारी कि जाए।