*जनता के साथ हो रहे अत्याचार को नजरअंदाज कर रहे हैं तहसीलदार, जनता के दुख दर्द को झुठलाने की कर रहे हैं कोशिश*
तहसील मैहर जिला सतना मध्य प्रदेश

*जनता के साथ हो रहे अत्याचार को नजरअंदाज कर रहे हैं तहसीलदार, जनता के दुख दर्द को झुठलाने की कर रहे हैं कोशिश*
जी हां देखिए मामला तहसील मैहर के पोड़ी के अनंतिका वेयरहाउस में कुसेडी़ उपार्जन केंद्र कि जहां किसानों से अनाज तौलाई के तीन से चार रुपए प्रति बोरी पैसे लिए जा रहे हैं और तो और एक बोरी में 50 किलो 200 ग्राम की जगह पर 50 किलो 900 ग्राम तक अनाज भरा जा रहा है और इस पर समिति प्रबंधक ने जवाब दिया कि इन सब पर हम क्या कर सकते हैं।
वह तहसीलदार ने बड़े जोरों शोरों से कार्यवाही करने का आश्वासन तो दिया लेकिन अंत में जनता को निराश होना पड़ा और तहसीलदार महोदय ने भी कुछ खास एक्शन नहीं लिया। क्या जनता ने जो दुख दर्द बताया वह सब झूठा है, या जनता सरकार की फिरकी लेने के लिए झूठ बोल रही है।
*जिला ब्यूरो चीफ रितिक साहू के साथ तहसील मैहर से संवाददाता राजेश लोनी की रिपोर्ट*