बरही मैहर मार्ग पर महानदी की (पुल-बंद) होने से राहगीरों एवं (आने-जाने) वाले स्कूली बच्चों को हो रही है समस्याएं
तहसील बरही जिला कटनी मध्य प्रदेश

बरही मैहर मार्ग पर महानदी की (पुल-बंद) होने से राहगीरों एवं (आने-जाने) वाले स्कूली बच्चों को हो रही है समस्याएं
(पढिए तहसील बरही से जानकी प्रसाद विश्वकर्मा की खास खबर)
मध्य प्रदेश कटनी जिले के अंतर्गत तहसील से बरही लेकर मैहर मार्ग पर महानदी पुल के बंद होने से लोगों को बहुत परेशानी हो रही है।
स्कूली छात्राएं जो की बरही कॉलेज नदी के उस पार से आते हैं उन्हें भी बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लगभग दो साल से लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं और इसकी जानकारी पहले ही शासन-प्रशासन को दी जा चुकी है,
लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है। इसके बाद जनता का आक्रोश बड़ा और उन्होंने आंदोलन करने को मजबूर हो गए
इस पुल के बंद होने से एंबुलेंस, फोर व्हीलर, थ्री व्हीलर सहित कोई भी वाहन उस जगह पर नहीं पहुंच पा रहा है
जिससे किसी भी घर में बीमार व्यक्ति को अस्पताल तक लाने में बहुत परेशानी होती है ¹।
इस समस्या के समाधान के लिए संयुक्त दल मोर्चा ने एक आंदोलन तैयार किया है,
जिसमें आसपास के क्षेत्र के लोगों ने भाग लिया है व्यापारियों ने भी अपनी दुकानें बंद करके इस आंदोलन का समर्थन किया है। पुलिस प्रशासन भी इस मामले में चौकस है
यह समस्या न केवल लोगों की दैनिक गतिविधियों को प्रभावित कर रही है, बल्कि यह स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच को भी प्रभावित कर रही है। इसलिए,
इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान निकालना आवश्यक है। यह आंदोलन लगभग चार-पांच घंटे तक चला
आंदोलनकारी का कहना था
हम कलेक्टर साहब को ही अपना ज्ञापन देंगे फिर एसडीएम साहब के समझाने पर उन्होंने अपना ज्ञापन एसडीम महेश मंडलोई को अपना ज्ञापन दिए और अपना आंदोलन वही खत्म कर दिए हैं उन्होंने आश्वासन दिलाया है
हम अपने उच्च अधिकारियों से बात करके आप लोगों को जल्द से जल्द इस समस्या को खत्म करने की कोशिश करेंगे
पुलिस प्रशासन रहा चौक चौबंद एसडीओपी कृष्ण पाल सिंह बरही टी आई शैलेंद्र सिंह यादव खतौली चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार पटेल कैमोर थाना प्रभारी अरविंद चौबेऔर बिजरावगढ़ की पुलिस रही मौजूद