*राजनगर क्षेत्र से देसी अंग्रेजी शराब हुई गुल कच्ची मिल रही फुल*
डोला जिला अनुपपुर मध्य-प्रदेश

राजनगर क्षेत्र से देसी अंग्रेजी शराब हुई गुल कच्ची मिल रही फुल
संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर कि खास रिपोर्ट
अनूपपुर / डोला
देश में फैली कोरोना वायरस बीमारी को देखते हुए देश के मुख्यमंत्री द्वारा लॉक डाउन की घोषणा की गई थी जिस पर दिन-ब-दिन लॉकडाउन बढ़ते ही जा रहे हैं उसके साथ में जिले में संचालित समस्त देसी व अंग्रेजी शराब दुकानों को भी सील किया गया था लेकिन राजनगर क्षेत्र में संचालित देसी व अंग्रेजी शराब दुकानों से चोरी छुपे देर रात में शराब निकालकर बारिश तूफान व बिजली गुल होने का फायदा उठाते हुए रात के अंधेरे में शराब की पैकरी अपने चिन्हित स्थानों में की जा रही थी लेकिन इन दिनों अब जहां देसी व अंग्रेजी शराब पूरी तरह से क्षेत्र में समाप्त हो चुकी है जिसके चलते झिमर नाले में बनने वाली कच्ची शराब की मात्रा बढ़ा दी गई हैं साथ ही दो चकिया वाहनों के माध्यम से पैकरी जोरों से चल रही है अवैध कच्ची शराब की बिक्री झीमर नाले,बाजार दफाई, कच्ची बस्ती में बड़े पैमाने पर बेची एवं बनाई जा रही अवैध कच्ची शराब की जानकारी स्थानिय पुलिस प्रशासन के साथ-साथ अबकारी विभाग के संज्ञान में भी है।
कोरोना काल में भी भरपूर मात्रा में मिल रही अवैध कच्ची शराब
झीमर नाले के साथ ही राजनगर, रामनगर, डोला बाजार दफाई व कच्ची दफाई में बड़े पैमाने पर बेची एवं बनाई जा रही अवैध कच्ची शराब कि जानकारी आबकारी विभाग में पदस्थ अधिकारियों को होने के उपरांत भी इनके ऊपर कार्यवाही नहीं की जाती जब कभी ज्यादा प्रेशर बनता है तो दिखावे के रूप में दो चार कार्यवाही कर आबकारी विभाग द्वारा अपना कोरम पूरा कर लिया जाता है।
लॉकडाउन में कच्ची शराब बनाने वाले कि चांदी
आज कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिस तरह से शक्ति बरती जा रही है उससे स्थानीय लोगों को जरूरी सामानों के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ इस समय राजनगर कोलाचल में कुछ स्थानों पर अंग्रेजी एवं देसी शराब के साथ साथ महुआ की कच्ची शराब बड़ी आसानी से लोगों को मिल जा रही है जिसको बेचने वालों के लिए खोलने एवं बंद करने के लिए कोई नियमित समय नहीं है जिसमें राजनगर बस स्टैंड स्थित बाजार दफाई, सीधी दफाई, काली बस्ती डोला, रामनगर सहित राममंदिर में जिस तरह से कच्ची महुए की शराब पूरे दिन बेची जा रही है जहां छत्तीसगढ़ में स्थित मनेंद्रगढ़, खोगापानी के कई लोग जो चोरी छुपे अन्य रास्तों से आकर शराब का सेवन कर रहे जिनसे कभी भी क्षेत्र में संक्रमण फैल सकता है जिससे की क्षेत्र की जनता दहशत में हैं और मोहल्ले वासियों की माने तो उक्त शराब बिक्री की जानकारी पुलिस प्रशासन को भी है लेकिन कार्यवाही न होने के कारण सब कुछ बेधड़क रूप से चल रहा है।
शासकीय दुकान बंद होने के बावजूद भी आसानी से उपलब्ध हो रही शराब
लॉकडाउन के कारण शासकीय शराब दुकान बंद है फिर भी पैकारो के पास आसानी से शराब मिल रही है जो एक जाँच का विषय है राजनगर,रामनगर इस समय कच्ची महुआ शराब बिक्री का हब बना हुआ है जहां झिमर नाले से बड़े पैमाने पर यह शराब बनाकर इन जगहों पर भिजवाई जा रही है जहां शाम होते ही शराबियों का तांता लगा रहता है व ग्राहकों का बिना रोकटोक आना जाना लगा रहता है हद तो तब हो गई सब कुछ बंद होने के बाद भी ग्राहकों को दारू के साथ साथ अन्य सामान भी उपलब्ध कराई जाती है इससे भी बड़ी बात यह है कि इन स्थानो में एक साथ 8 से 10 लोगों का झुंड एक साथ मोहल्ले में कच्ची शराब पीते देखे जा सकते हैं जहाँ पर कभी कभी तो ज्यादा मात्रा में शराब का सेवन करने पर विवाद की स्थिति भी बन जाती हैं।
शराब के माध्यम से कोरोना संक्रमण को दिया जा रहा बढ़ावा
क्षेत्र को कोरोना संक्रमण से बचाना है तो स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ-साथ स्वयं अनूपपुर जिला कलेक्टर इस पूरे मामले को संज्ञान में लेकर झीमर नाले में बनाई जा रही अवैध शराब पर रोक लगाना होगा नहीं तो इनके द्वारा बेची जा रही शराब एवं बरती जा रही अनियमितता से कभी भी क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का विस्फोट हो सकता है जिसकी पूरी जवाबदारी जिला प्रशासन की ही मानी जाएगी।
इनका कहना है
टेंडर को लेकर अभी व्यस्तता ज्यादा है वही हमारे सब इंस्पेक्टर कोरोना पॉजीटिव है उनके आने के बाद टीम गठित कर कार्यवाही जरूर की जाएगी।
पी बड़ा
आबकारी अधिकारी अनूपपुर