Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*जिले में फसल की नुकसानी का सर्वे का कार्य निरंतर जारी*

बुरहानपुर जिला मध्य प्रदेश

*जिले में फसल की नुकसानी का सर्वे का कार्य निरंतर जारी*

(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)

ईच्छापुर, टिटगांव, महलगुराड़ा, देवरीमाल, अम्बाड़ा, घनश्यामपुरा, सीतापुर, बोदरली, बम्भाड़ा, शाहपुर, खामनी, बोदरली, डोंगरगांव, फोफनारखुर्द, फोफनारकला, दापोरा, चापोरा, चांदगढ़, मोहद, धामनगांव, हसीनाबाद इत्यादि ग्रामों में पहुंचकर संयुक्त टीम

मध्य प्रदेश जिला बुरहानपुर/30 अप्रैल, 2023/-कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार अनुभाग नेपानगर एवं अनुभाग बुरहानपुर अंतर्गत फसल नुकसानी के सर्वे हेतु संयुक्त दल का गठन किया गया है। संयुक्त दल द्वारा अपने-अपने आवंटित क्षेत्रान्तर्गत फसल नुकसानी का मौके पर पहुँचकर सर्वे कार्य किया जा रहा है।

सर्वे की इसी श्रृंखला में तहसील बुरहानपुर अंतर्गत ग्राम ईच्छापुर में फसल क्षति का जायजा लेने संयुक्त दल पहुँचा। उप संचालक कृषि श्री एम.एस.देवके, राजस्व विभाग एवं उद्यानीकि विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर केले की फसल एवं प्याज की फसल क्षति का आंकलन किया गया। तहसीलदार श्री चौहान की उपस्थिति में बम्भाड़ा, शाहपुर, खामनी, बोदरली, डोंगरगांव, फोफनारखुर्द, फोफनारकला, दापोरा, चापोरा, चांदगढ़, मोहद, धामनगांव इत्यादि गांवों में भी फसल नुकसानी की जांच की गई।
नेपानगर तहसील अंतर्गत ग्राम टिटगांव, महलगुराड़ा, देवरीमाल, अम्बाड़ा इत्यादि अन्य क्षेत्रों में केला फसल नुकसानी का आज सर्वे कार्य तहसीलदार श्री प्रवीण ओहरिया की उपस्थिति में किया गया।

वहीं टीम द्वारा तहसील खकनार अंतर्गत ग्राम घनश्यामपुरा व सीतापुर के किसानों के खेतों में पहुंँचकर फसल क्षति की जांच की गई। किसान श्री घनसिंग ममराज, श्री ललित गंगाधर, श्री राजेश काशीनाथ, श्री गोपाल कडू, श्री भगवान कडू,, श्री पवन अशोक, श्री मुरलीधर शंकर, श्री जितेंद्र गोपाल, श्री बाडु शिवराम, श्री रविंद्र ओंकार, श्री गोपाल कडू, श्री हरि राजा राम, श्री मनोहर शिव राम, श्री संजय जगन नाथ, श्री राजेंद्र काशी नाथ, श्री निलेश बसंत, श्री सांतनु मनोहर के खेत में पहुँचकर जांच की गई।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नेपानगर श्रीमति हेमलता सोलंकी ने घनश्यामपुरा के किसान श्री भगवान नत्थू महाजन, ग्राम हसीनाबाद के किसान श्री रमेश चूड़ामण पाटील के खेत व श्री पंडरीनाथ शंकर पाटील के क्षतिग्रस्त मकान में पहुँचकर जायजा लिया। इस दौरान तहसीलदार श्री ठाकुर भी मौजूद रहे। यह सर्वे कार्य संबंधित किसान एवं स्थानीय जनप्रतिनिधिगणों की उपस्थिति में किया जा रहा है। कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार सर्वे एवं जांच के आधार पर आरबीसी 6 (4) के प्रकरण तैयार किये जायेंगे, ताकि सहायता राशि प्रदाय की जा सकें। यह सर्वे कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ शीघ्र ही पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गये है।

Related Articles

Back to top button