Breaking Newsआगराइंदौरउज्जैनगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरदेशराज्यहोम

*जिला अनूपपुर में जांच के नाम पर खानापूर्ति चुपके रात के अंधेरे में रिपेयरिंग के नाम हुए भ्रष्टाचार की जांच करने पहुँची टीम*

जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

👉 *बिग ब्रेकिंग न्यूज़* 👈

👉 *उमरिया/शहडोल/अनूपपुर समाचार* 👈

👉 *जांच के नाम पर खानापूर्ति चुपके रात के अंधेरे में रिपेयरिंग के नाम हुए भ्रष्टाचार की जांच करने पहुँची टीम* 👈

👉 *रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर की कलम से ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️👈*

👉 *अनूपपुर समाचार -* 👈

अनूपपुर/राजनगर

एसईसीएल हसदेव क्षेत्र अंतर्गत राजनगर आफिसर कॉलोनी में 16 दिसंबर को बिलासपुर मुख्यालय से सिविल विभाग की टीम पहुंची जहां टीम के सदस्यों के द्वारा कालोनियों में पहुंचकर वहां पर निवास कर रहे कर्मचारियों से थारो रिपेयरिंग के नाम से हुए भ्रष्टाचार की जांच करते हुए लोगों के कथन लिए लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मुख्यालय से आई हुई टीम रात के अंधेरे में क्यों कालोनियों में पहुंचकर भ्रष्टाचार की जांच कर रही है। जब जांच ही करना है तो दिन के उजाले में जांच क्यों नहीं की गई । इससे भी एक सवाल खड़ा होता है इस संबंध में जब एक अखबार के प्रतिनिधि ने सिविल विभाग बिलासपुर से आए हुए अधिकारी ए.के. जायसवाल से भ्रष्टाचार के जांच के संबंध में जानकारी लेनी चाही तो आनन-फानन में थोड़ी जानकारी दिए और चलते बने । रात के अंधेरे में किए गए ऐसे जांच से क्या फायदा मिलेगा यह आम नागरिकों एवं श्रम वीरों के समझ के परे है ।

Related Articles

Back to top button