*ग्राम पंचायत पड़रिया में ग्राम सभा का आयोजन संपन्न, सर्वसम्मति से किए गए कई निर्णायक फैसले*
तहसील जैतहरी जिला सतना मध्यप्रदेश

ग्राम पंचायत पड़रिया मेंग्राम पंचायत पड़रिया में ग्राम सभा का आयोजन संपन्न, सर्वसम्मति से किए गए कई निर्णायक फैसले ग्राम सभा का आयोजन संपन्न, सर्वसम्मति से किए गए कई निर्णायक फैसले
जैतहरी/पड़रिया
रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ के साथ विकास सिंह राठौर
दिनांक 17 अगस्त 2022 को ग्राम पंचायत पड़रिया के ग्राम चोई में ग्राम सभा का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
ग्राम सभा का आयोजन अमर भरिया कि अध्यक्षता एवं सचिव रमाकांत तिवारी,रोजगार सहायक ममता राठौर,सरपंच भूपेंद्र सिंह के साथ ही ग्राम के वरिष्ठ एवं प्रतिष्ठित व्यक्तियों के मार्गदर्शन एवं सर्वसम्मति से करते हुए कई निर्णायक फैसले लिए गए। बता दें कि शासन की जितनी भी योजनाएं हैं उन बिंदुओं पर चर्चा की गई है।
सचिव रमाकांत तिवारी के द्वारा शासन की योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाया जाने के कार्य को गति देने के विषय में चर्चा की गई और सभी से निवेदन कर सबका साथ और मार्गदर्शन करने की अपील की गई।
सचिव रामाकांत तिवारी मैं सब से अपील की कि कोई भी गरीब व्यक्ति या पात्र व्यक्ति ऐसा ना हो जो शासन की योजनाओं का लाभ ना पा सके।
यदि पंचायत के स्टाफ या किसी भी व्यक्ति द्वारा धोखे से उसकी पहचान ना हो सके तो ग्रामीणों का कर्तव्य बनता है कि उसकी जानकारी तत्काल ही स्टाफ को यह सचिव को प्रदान करें जिससे उसे लाभ से वंचित होने से बचाया जा सके।सचिव रमाकांत तिवारी के द्वारा ग्राम पंचायत के सभी नागरिकों से एक पौधा लगाने की अपील की गई।
सरपंच, सचिव एवं समस्त स्टॉफ द्वारा नागरिकों से साथ देते हुए मार्गदर्शन करने की अपील के साथ ही वृक्षारोपण कार्य और पर्यावरण की ओर विशेष ध्यान देने की अपील की गई।