Breaking Newsअन्य राज्यआगराआर्टिकलइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डएटागोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजनीतिराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*विधायक के संरक्षण प्राप्त गुंडों ने रोका बरसात का पानी पानी के रुकाव से घर,ऑगन हुए लबालब पानी भराव से कई प्रकार के बिमारी फैलने की संभावना*

अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

विधायक के संरक्षण प्राप्त गुंडों ने रोका बरसात का पानी

पानी के रुकाव से घर,ऑगन हुए लबालब

पानी भराव से कई प्रकार के बिमारी फैलने की संभावना

अनूपपुर / जैतहरी

मामला जिला अनूपपुर के जनपद एवं तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत चोरभठी का जहां चोरभठी स्थित आराजी खसरा नंबर 1389/1जो कि मध्यप्रदेश शासन की भूमि है। जिसपर पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक के संरक्षण प्राप्त गुंडों ने जबरन कब्जा जमा कर आमजन का जीना मुश्किल कर दिया है। इन गुंडों का हौसला इतना बढ़ गया है कि इनका बस चले तो प्रकृति को अपने नियम बदलने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है।

यह है मामला

मामला यह है कि ग्राम चोरभठी पटवारी हल्का चोरभठी स्थित आराजी खसरा नं बर 1389/1 जो कि मध्यप्रदेश शासन की भूमि है पर 2012-13 मे पुष्पराजगढ़ विधान सभा के विधायक के संरक्षण में पले बढ़े गुंडे के द्वारा जोर जबरदस्ती कर कब्जा किया गया। ग्रामीण जनों के शिकायत पर तहसीलदार जैतहरी के द्वारा राजस्व प्र क्र 02/अ -68/12-13 भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 248(ख) के अंतर्गत सिविल जेल की कार्यवाही किये जाने हेतु प्रकरण न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी जैतहरी को प्रेषित किया गया है।

लाकडाउन प्रोटोकॉल का फायदा उठाते हुए कोदू लाल, जयकरन दोनों पिता द्वारिका राठौर के उक्त भूमि पर नहाने एवं वर्षात के पानी का निकासी बन्द कर दिया है। जिसके कारण पानी लबालब भरे होने के कारण तमाम प्रकार के संक्रमित बिमारी फैल रही है। परिणाम स्वरूप आवेदक के छोटे बच्चे से लेकर बडे तक संक्रमित बिमारी से परेशान है।
उक्त आशय की जानकारी संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष जुगुल किशोर राठौर ने देते हुए प्रसाशन से अनुरोध किया है मामला पर अतिशीध्र कार्यवाही कर बाधित निकासी को बहाल करवाया जाय।

संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button