*जैतहरी नगर परिषद के अध्यक्ष उमंग गुप्ता के साथ एक खास बातचीत के कुछ अंस*
अनुपपुर जिला मध्य प्रदेश

जैतहरी नगर परिषद के अध्यक्ष उमंग गुप्ता के साथ एक खास बातचीत के कुछ अंस
जैतहरी नगर को विकासशील बनाना ही मेरा लक्ष्य – अध्यक्ष उमंग गुप्ता
रिपोर्टर – सी.एस. राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ) के साथ विकास सिंह राठौर
जिला – अनूपपुर,(मध्य प्रदेश)
जैतहरी/नगर परिषद जैतहरी में चुनाव के पश्चात दिनांक 12 अप्रैल 2023 को शपथ ग्रहण समारोह का भव्य कार्यक्रम रखा गया है इस दौरान नगर परिषद जैतहरी के युवा अध्यक्ष उमंग गुप्ता के साथ खास बातचीत हुई जिसमें उमंग गुप्ता ने नगर परिषद जैतहरी के विकास को लेकर अपने विचार व्यक्त किए।
गुप्ता ने बताया कि नगर परिषद जैतहरी को विकास की ऊंचाइयों तक ले के जाना है जिसमें जैतहरी को एक बड़े और एक सफल नगर परिषद के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नगर परिषद जैतहरी को स्मार्ट सिटी जैतहरी के रूप में विकसीत किया जाएगा जिसमें एक चौपाटी की व्यवस्था और नगरों के विकास के लिए सड़कें,नालियां,स्वच्छता के लिए विशेष गाड़ियां,घर – घर में कूड़ेदान की व्यवस्था एवं स्वच्छ सुंदर जैतहरी बनाने की दृढ़ संकल्प को लेकर मैं नगर परिषद जैतहरी में अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुआ हूं।
युवा साथियों के लिए नगर परिषद जैतहरी में स्मार्ट कोचिंग क्लासेस की व्यवस्था की जाएगी जिसमें जो बच्चे ऑनलाइन क्लासेज के पैसे चुका नहीं पा रहे हैं उनके लिए फ्री क्लासेस की व्यवस्था नगर परिषद जैतहरी के माध्यम से की जाएगी।
युवा साथियों से उन्होंने अपील की है कि जैतहरी नगर परिषद के विकास के लिए मुझे उनके सहयोग की आवश्यकता है पूरे साथियों से मेरा विनम्र निवेदन है कि वह मेरा कंधे से कन्धा मिलाकर जैतहरी को एक स्मार्ट सिटी में विकसित करने में सहायता करें ताकि जो जिम्मेदारियां मुझे दी गई है मैं उस पर खरा उतरूं।