Breaking Newsअन्य राज्यआगराआर्टिकलइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डएटागोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*पटौरा टोला में हुवा सराहनीय कार्य तालाब निर्माण से ग्रामीणों में छाई खुशी कि लहर*

तहसील जैतहरी जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

पटौरा टोला में हुवा सराहनीय कार्य

तालाब निर्माण से ग्रामीणों में खुशी कि लहर

जिला अनूपपुर से चंद्रभान सिंह राठौर कि खास रिपोर्ट

अनूपपुर / जैतहरी

जिला अनूपपुर के तहसील एवं जनपद जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत क्योंटार के पटौरा टोला में कई वर्षों से पट्टे कि जमीन पर परिवार के सभी लोगों द्वारा अपने आपसी सहमति से तालाब को बनवाकर ग्रामीणों को खुशियों कि दास्तान दी गई।आपको बता दें कि ग्राम में सैकड़ों से अधिक संख्या में लोग रहते हैं और एक शासकीय तालाब है,जिसपर ध्यान ना देने और मछली पालन के कारण पानी दूषित रहता है, इन सभी परिस्थिति को ध्यान में रखते हुवे परिवार के सभी सदस्यों द्वारा कार्य कराते हुए ग्रामीणों को तालाब कि सौगात दी गई, इस तालाब को पंप द्वारा पानी चलाकर भरा जाएगा जिससे ग्रामीणों के साथ पशुओं को पानी से होने वाले आशुविधायों से निजात दिलाया जा सके।

परंपरा से किया गया काम

दिन गुरुवार को इस तालाब का परंपरावादी तरीके से विवाह कर, पूजा कर राठौर परिवार द्वारा ग्रामीणों को जल और सुविधायों का सौगात दिया गया है जिससे ग्रामीणों में खुशियों कि लहर है।

इनका रहा विशेष योगदान

इस कार्य कि अगुवाई रामशरण राठौर कि अगुवाई में दयाराम, धरम, नरवद, ओमप्रकाश, पत्रकार राठौर समेत समस्त परिवार ने अपना योगदान करते हुए अपना अहम भूमिका निभाया है।

Related Articles

Back to top button