Breaking Newsअन्य राज्यअपराधआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबपर्यटनफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहाथरसहिमाचल प्रदेशहोम

*BREAKING/ सिरफिरे दबंग ने गैती जैसे धारदार हथियार से एक व्यक्ति पर किया जानलेवा हमला-उसी व्यक्ति की हुई रास्ते पर मौत पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार /पढ़ें पूरी खबर क्या है सच*

थाना भालूमाडा जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

सिरफिरे दबंग ने गैती जैसे धारदार हथियार से एक व्यक्ति पर किया जानलेवा हमला,घायल की हुई रास्ते मे मौत

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार करते हुए अपराध किया दर्ज
घायल अवस्था में शहडोल पहुंचने से पहले हुई मौत

जिला अनूपपुर से चंद्रभान सिंह राठौर कि खास रिपोर्ट
अनूपपुर / भालूमाड़ा – भालूमाड़ा थाना अंतर्गत नगर पालिका परिषद पसान वार्ड नं 16,हनुमान दफाई,भालूमाड़ा में शुक्रवार कि शुबह लगभग 9:30 बजे अचानक हाहाकार व अफरा तफरी मच गई जब यह खबर चारो ओर फैल गई कि 26 वर्षीय युवक मकसूद अली निवासी ईंट दफाई,भालूमाड़ा पर धारदार गैती से भूपेंद्र सिंह निवासी हनुमान दफाई द्वारा सिर पर प्राणघातक हमला कर लहूलुहान कर दिया।यह खबर जैसे ही क्षेत्र में चारो ओर फैली क्षेत्र में सन्नाटा सा छा गया और जैसे ही रोने और जोर जोर से आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग घर से बाहर निकलते हैं तो पीड़ित मकसूद अली को देखकर सब हैरान रह जाते हैं।स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल बीच बचाव करने का प्रयास किया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी आरोपित व्यक्ति भूपेंद्र सिंह गैती से मकसूद अली के सिर पर कई बार गैती से प्राणघातक हमला कर गंभीर रूप से घायल कर चुका था।स्थानीय लोगों द्वारा पीड़ित के परिजनों को घर पर जा कर घटना की जानकारी दी और स्थानीय पुलिस भालूमाड़ा को पूरे मामले से अवगत कराया गया,घायल लहूलुहान अवस्था में पड़ा तड़पता मकसूद अली को तत्काल स्थानीय लोगों द्वारा एसईसीएल अस्पताल भालूमाड़ा में प्राथमिक उपचार हेतु ले आया गया। जैसे ही थाना प्रभारी भालूमाड़ा को उक्त घटना की जानकारी लगी उन्होंने तत्काल पुलिस बल को भेजकर पूरे मामले का मुयना निरीक्षण किया गया।

आरोपित व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज

भालूमाड़ा पुलिस द्वारा फरियादिया वसीमा पिता साकुर अली उम्र 21 वर्ष निवासी ईंटा दफाई द्वारा थाने पर आ कर लिखित शिकायत दर्ज कराई गई कि उसका भाई भोज यूनिवर्सिटी जैतहरी में बी.एस.सी. सेकंड सेमेस्टर की पढ़ाई करता था शुक्रवार के दिन सुबह लगभग 8:30 बजे शिकायतकर्ता का भाई मकसूद अली पिता साकुर अली उम्र 26 वर्ष अपना असाईमेंट लिखने के लिए कॉपी लेने गणेश पंडाल की तरफ गया था।स्थानीय निवासी राहुल पटेल ने शिकायतकर्ता के घर आ कर बताया कि तुम्हारे भाई मकसूद अली को भूपेंद्र सिंह ने गैती से सिर पर मारकर प्राणघातक हमला किया है और सिर पर काफी गंभीर चोटे आई है फरियादिया कि शिकायत पर प्राथमिक रिपोर्ट के आधार पर धारा 307 के तहत आरोपित भूपेंद्र सिंह के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना की जा रही है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घायल मकसूद अली की इलाज के दौरान शहडोल जिला अस्पताल में मृत्यु हो गई है, यह खबर लगते ही चारों ओर सन्नाटा सा छा गया।

इनका कहना है

घायल अवस्था में मकसूद अली को शहडोल रेफर किया गया था लेकिन वह शहडोल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया है,अब धाराएं और बढ़ जाएंगी मामले की जांच विवेचना सघनता से की जा रही है।
हरिशंकर शुक्ला थाना प्रभारी भालूमाडा

शहडोल संभाग से ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button