*शत प्रतिशत बच्चों का प्रवेश दिलाना सुनिश्चित करें – अनूपपुर कलेक्टर सोनिया मीना*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

शत प्रतिशत बच्चों का प्रवेश दिलाना सुनिश्चित करें – अनूपपुर कलेक्टर सोनिया मीना
संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर कि कलम से
अनूपपुर / कलेक्टर सोनिया मीना ने खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे सरकारी स्कूलों में शत – प्रतिशत बच्चों का प्रवेश दिलाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने ये निर्देश दिन गुरुवार दिनांक 22 जुलाई 2021 को यहां जिला परियोजना प्रबंधन इकाई की बैठक लेते हुए दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मिलिन्द कुमार नागदेवे, जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान हेमन्त खेरवाल तथा प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी तुलाराम आर्मो उपस्थित थे। कलेक्टर ने कहा कि गैर सरकारी स्कूलों में भी जल्द प्रवेश दिलाना सुनिश्चित किया जाए।
आपने सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत शाला भवनों समेत अन्य पुराने निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने और नए निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ करने के विभाग के सहायक यंत्री को निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्कूलों में प्रवेश ना लेने वाले बच्चों का घर – घर जाकर सर्वे करने और प्रवेश ना लेने का कारण पता करने तथा स्कूलों में प्रवेश दिलाने के लिए बच्चों के अभिभावकों को प्रेरित करने के खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने गणवेश की राशि यथासमय बच्चों के बैंक खातों में पहुंचाना सुनिश्चित करने की हिदायत दी और छात्रवृत्ति का वितरण समय पर करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने भवनविहीन शालाओं और आंगनबाड़ी केन्द्रों के भवनों का निर्माण कार्य प्राथमिकता से हाथ में लेने के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश दिए। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने हर स्कूल में किचन गार्डन बनाने और इनसे महिला स्वसहायता समूहों को जोड़ने के खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए।