Breaking Newsअन्य राज्यआगराआर्टिकलइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डएटागोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*टी0बी0 हारेगा देश जीतेगा के अंतर्गत ” जन आंदोलन अभियान “ कार्य का किया गया क आयोजन*

जिला शहडोल मध्य-प्रदेश

टी0बी0 हारेगा देश जीतेगा के अंतर्गत ” जन आंदोलन अभियान “ कार्य का हुआ आयोजन

शहडोल समाचार

शहडोल जिले में जन आंदोलन अभियान के अतंर्गत कलेक्टर डॉ0 सतेन्द्र सिंह के कुशल निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 एम0एस0 सागर के मार्गदर्शन में टी0बी0 हारेगा देश जीतेगा के अंतर्गत ” जन आंदोलन अभियान “ की शुभारंभ कार्यशाला का आयोजन गुरूवार को सूर्या इंटरनेशनल होटल शहडोल में किया गया। कार्यशाला में जिला क्षय अधिकारी एवं विषेषज्ञ चिकित्सको द्वारा कार्यषाला मंे आए हुए प्रतिभागियों को शासन की मंषा टीव्ही हारेगा देष जीतेगा की गतिविधियों अवगत कराते हुए कहा कि हमे मिलकर टीव्ही रोग को समूल नष्ट करना है, इसके लिए जन जागरूकता के साथ-साथ समय पर चिकित्सकीय पूर्ण उपचार एवं मरीज को प्रोत्साहित करना भी आवश्यक है।
डाॅ0 मिश्रा ने बताया कि दिसंबर 2021 तक माहवार प्रत्येक माह राष्टीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। इसके अंतर्गत स्वास्थ्य कार्यकर्ता सामुदाय स्तर पर यह गतिविधियां आयोजित किया जाएगा। 24 मार्च 2021 को विश्व क्षय दिवस के अवसर पर टी0बी0 चैम्पियन एवं समस्त स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ रैली का आयोजन एवं थीम 2021 ”.ब्सवबा पे जपबापदह “ का शुभारंभ भी होगा।
जिला क्षय अधिकारी ने बताया है कि हर माह टीव्ही हारेगा और देश जीतेगा के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियाॅ आयोजित की जाएगी। इसके अंतर्गत प्रत्येक माह हेल्थ एवं वेलनेश सेंटर पर निक्क्षय दिवस का आयोजन किया जाएगा। माह अप्रैल- 2021 कम्प्यूनिटी मेम्बर एवं कमेटी हेल्थ वर्कर के द्वारा टीव्ही के लक्षण उपचार पोषण आहार आदि पर जागरूकता लायी जाएगी तथा नगर पालिका की गाड़ी एवं आॅडियों जिंगल से टीव्ही रोग नियंत्रण के बारे मंे प्रचार प्रसार किया जाएगा तथा नगर पालिका की गाड़ी के द्वारा आॅडियों एवं आई मटेरियल के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इसी प्रकार हर माह की अलग अलग गतिविधियां क्षय नियंत्रण जागरूकता हेतु आयोजित की जाएगी।
आयोजित कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 एस0एस0 सागर, जिला क्षय अधिकारी डाॅ0 राजेश मिश्रा, मेडिकल काॅलेज के चिकित्सक डाॅ0 प्रगति चैहान, डाॅ0 आकाश रंजन सिंह, ड्ब्ल्यूएचओ समन्वयक डाॅ0 योगेश शर्मा एवं डीपीसी क्षय नियंत्रण श्रीमती जागृति द्विवेदी सहित अन्य संबंधित चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित थे।

देखिए संभाग शहडोल से चंद्रभान सिंह राठौर कि खास रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button