*जिला में उप चुनाव के लिये सेक्टर अधिकारी हुये प्रशिक्षित*
सतना जिला मध्यप्रदेश

*जिला में उप चुनाव के लिये सेक्टर अधिकारी हुये प्रशिक्षित*
(पढ़िए जिला सतना क्राइम ब्यूरो चीफ दीपक तोमर की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना 30 दिसंबर 2022/पंचायत के उप निर्वाचन में जिले में 4 सरपंच और 22 पंच पदों पर होने जा रहे निर्वाचन के लिए कुल 13 सेक्टर बनाए गए हैं। जिनमें 13 सेक्टर अधिकारी और 3 रिजर्व सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इन सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण शुक्रवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। उप जिला निर्वाचन अधिकारी संस्कृति जैन और मास्टर ट्रेनर डॉ बीके गुप्ता ने सेक्टर अधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश एवं मतदान प्रक्रिया, मतगणना प्रक्रिया तथा सेक्टर अधिकारियों के कार्य दायित्वों सहित ईवीएम संचालन का प्रशिक्षण दिया।
पंचायत उप निर्वाचन में नागौद विकासखंड की ग्राम पंचायत जसो और लालपुर तथा रामपुर बघेलान की ग्राम पंचायत बकिया बैलो और चूंदखुर्द में सरपंच पद का निर्वाचन ईवीएम के माध्यम से होगा। सरपंच पदों के मतों की गणना का कार्य जनपद मुख्यालय पर किया जाएगा। सतना जिले में पंच के 728 रिक्त पदों पर निर्वाचन हो रहा है। जिनमें सोहावल, रामनगर, मैहर विकासखंड के रिक्त पंच पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। शेष नागौद, उचेहरा, अमरपाटन, रामपुर बघेलान और मझगवां की 12 ग्राम पंचायतों में 22 रिक्त रहे पंच पदों पर मतपत्रों के जरिए मतदान होगा। मतदान संबंधित ग्राम पंचायत के मतदान केंद्रों पर 5 जनवरी को प्रातः 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक होगा। पंच पदों के मतों की गणना मतदान केंद्र पर ही की जाएगी।