*एसडीओपी हिमाली सोनी एवं रामनगर थाना प्रभारी की अगुवाई में व्यापारियों एवं मीडिया के साथ रामनगर थाना में की गई मीटिंग, यातायात की दुर्घटना एवं चोरी की घटनाओं को लेकर की गई चर्चा*
थाना रामनगर सतना जिला मध्य प्रदेश

*एसडीओपी हिमाली सोनी और रामनगर थाना प्रभारी अशोक कुमार गौतम की अगुवाई में व्यापारियों एवं मीडिया के साथ रामनगर थाना में की गई मीटिंग, यातायात की दुर्घटना एवं चोरी की घटनाओं को लेकर की गई चर्चा*
💥 *जनता की आवाज*💥
*राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ – हलचल आज की*
*रामनगर :-* सतना जिला के रामनगर थाना में पुलिस और व्यापारी संघ एवं मीडिया कर्मियों के बीच मीटिंग हुई और कुछ अहम मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। पुलिस की ओर से मैहर एसडीओपी हिमाली सोनी और रामनगर थाने के नवागत थाना प्रभारी अशोक कुमार गौतम ने तो रामनगर के प्रमुख व्यापारियों ने और मीडिया कर्मियों ने भी मीटिंग में भाग लिया।

मीटिंग में चर्चा की गई कि व्यापारी अपनी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवा ले जिससे चोरी चकारी की घटनाओं में गिरावट हो और यदि ऐसी घटनाएं होती हैं तो अपराधी को पकड़ने में आसानी होगी। वही रामनगर घाटी को ब्लैक स्पॉट घोषित कर एक्सीडेंटल एरिया बताया और कहा कि अक्सर यहां एक्सीडेंट एवं दुर्घटनाएं होती रहती हैं इसके लिए भी कुछ कदम उठाए जाएंगे ताकि यहां पर दुर्घटनाएं ना हो।
पुलिस थानों में चेकिंग के दौरान ब्रेथ एनालाइजर का भी उपयोग किया जाएगा जिससे शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की पहचान की जा सके और उनके खिलाफ कार्यवाही भी की जा सके। घाटियों में सूचना एवं चेतावनी भी लिखी जाएगी ताकि लोग यातायात के नियमों के प्रति सजग रहें।
वहीं व्यापारियों से दुकानों को बंद करने का समय पूछा गया तो उन्होंने 9:30 बजे रात के समय को पक्का किया इस समय पर दुकानें बंद की जाएंगी यह निश्चित किया गया।
*मध्यप्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट*




