सतना जिले के 13 प्रमुख मंदिरों में की गई ब्रम्ह ध्वज की स्थापना
सतना जिला मध्य प्रदेश

सतना जिले के 13 प्रमुख मंदिरों में की गई ब्रम्ह ध्वज की स्थापना
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला सतना 30 मार्च 2025/मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग मंत्रालय भोपाल के निर्देशानुसार विक्रम संवत् 2082 का शुभारंभ ईसवी कैलेण्डर 30 मार्च 2025 को होने के अवसर पर सतना जिले के प्रमुख 13 मंदिरों में जन अभियान परिषद और ग्राम विकास समिति तथा स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से ब्रम्ह ध्वज की स्थापना की गई।
इसके अनुसार संतोषी माता मंदिर बिरला रोड, राम जानकी मंदिर बडा स्थान सोहावल, भरजुना देवी मंदिर, रामवन के हनुमान मंदिर, जगत देव तालाब के शिव मंदिर, काली माता मंदिर कोटर, भटनवारा की मां ज्वाला धाम मंदिर, नागौद के खेरूआ सरकार मंदिर, बाबूपुर के चण्डी माता मंदिर, चित्रकूट के कामतानाथ मंदिर, बिरसिंहपुर के गैवीनाथ मंदिर, सतना के पशुपति नाथ मंदिर और परसमनिया के कोरदन नाथ मंदिर में ब्रम्ह ध्वज पूजन कर विधिवत स्थापना की गई।