*कमिश्नर कार्यालय में दिन मंगलवार को साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुई*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

कमिश्नर कार्यालय में आयोजित हुई जनसुनवाई
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
शहडोल/3 जनवरी 2023/
कमिश्नर कार्यालय में दिन मंगलवार को साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुई। जन सुनवाई में शहडोल संभाग के दूर-दराज क्षेत्रों से आये लोंगो की समस्याएं संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेश ने सुनी और निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई कार्यक्रम में रतन गुप्ता निवासी सोहागपुर जिला शहडोल निवासी ने आवेदन देकर बताया कि पुस्तैनी भूमि ग्राम सोहागपुर में स्थित हैं, आसजियों का खसरा नं. 244/3/3/1/3 रकवा 0.048 है० है।
प्रार्थी के स्वामित्व की वर्णित आराजियाँ राष्ट्रीय राज्य मार्ग कंमाक 78 के निर्माण से प्रभावित हुई है प्रार्थी जनवरी 2020 से निरंतर अर्जित भूमि के मुआवजा निधाण एवं मुआवजा राशि प्राप्त किये जाने हेतु अनुविभागीय अधिकारी सोहागपुर व मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम लि0 शहडोल के कार्यालय के चक्कर काट रहें है किन्तु आज दिनांक तक अर्जित भूमियों के संबंध में स्पष्ट व आवाश्यक जांच नही की गई है और ना ही किसी प्रकार का कोई प्रकरण संधारित किया गया है, भूमियों के अर्जन बावत अधिसूचनाओं का प्रकाशन भी नहीं किया गया है व प्रार्थी की भूमियों पर सड़क निर्माण किया गया है. प्रार्थी को शीघ्र मुआवजा राशि प्राप्त नही हो रही है, भूमियों पर सड़क का निर्माण कर दिया गया है व स्वामित्व की भूमियों से वंचित हो गये है।
जिस पर उपायुक्त ने प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। जनसुनवाई में प्रमिला (लारिया) पारस निवासी वार्ड नंबर 6 कोर्ट के पीछे शांति नगर सोहागपुर शहडोल निवासी ने आवेदन देकर बताया कि मै नवम्बर 2021 से आज दिनांक तक शासकीय इंदिरा गाँधी गृह विज्ञान महाविद्यालय शहडोल म०प्र० मे कम्प्यूटर आपरेटर जनभागीदारी समिति मे लगभग डेढ़ वर्षों से कम्प्यूटर आपरेटर के पद पर कार्यरत हूं। महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा 31 दिसंबर 2022 को अचानक बिना किसी सूचना के और बिना कोई कारण बताये मुझे मेरे पद से मुक्त करते हुये यह कहा कि तुम्हारा कार्य समाप्त हो गया है अब तुम कल से मत आना, मैं इस प्रकार अचानक निकाले जाने से बहुत ही परेशान हूँ।
उनका कहना था कि मै एक लाचार बेसहारा महिला हूँ जो अपने दो बच्चों का पालन पोषण अपने इसी आपरेटर की नौकरी से भरण पोषण कर रही थी लेकिन प्राचार्य द्वारा इस प्रकार मुझे निकाले जाने से मेरे परिवार पर विपत्ति आ पड़ी है अपने दोनों बच्चों का पालन पोषण करना मुश्किल हो रहा है। जिस पर संयुक्त आयुक्त विकास ने प्राचार्य महाविद्यालय शासकीय इंदिरा गाँधी गृह विज्ञान की ओर आवेदन प्रेषित कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार जनसुनवाई में शहडोल संभाग के निर्देश संबंधित अधिकारियों को संयुक्त आयुक्त विकास ने दिये।