नगर पालिका ने सड़क एवं सीवर में किया 50% प्रतिशत का खुलेआम भ्रष्टाचार, जनता की नहीं है कोई परवाह
कटनी जिला मध्य प्रदेश

*नगर पालिका ने सड़क एवं सीवर में किया 50% प्रतिशत का खुलेआम भ्रष्टाचार, जनता की नहीं है कोई परवाह*
(पढिए कटनी जिला से क्राइम ब्यूरो चीफ देवेन्द्र सिंह राजपूत की रिपोर्ट)
*नगर पालिका ने सड़क एवं सीवर में किया 50% प्रतिशत का खुलेआम भ्रष्टाचार, जनता की नहीं है कोई परवाह*
(पढ़िए जिला कटनी क्राइम ब्यूरो चीफ देवेंद्र सिंह राजपूत की खास खबर)
नगर पालिका द्वारा सड़क और सीवर में खुले आम 50 प्रतिशत का भ्रष्टाचार जनता की कोई परवाह नहीं । कटनी नगर पालिका द्वारा गांधी गंज में सड़क निर्माण में ठेकेदार द्वारा खुलकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है और स्थानीय निवासी पूरे कारनामों को देखकर भी इसलिए शांत ह
कम से कम सड़क तो बन र ही है वह भी चुनाव के पहले 2 इंच और 4 इंच की गिट्टी को नाम का सीमेंट इस्तेमाल किया जा रहा है जो 2 से 3 माह में बाहर निकल आएंगी और इसी प्रक्रिया के साथ साथ सीवर का काम भी आनन फानन में किया जा रहा है और ठेकेदार से वा
र्ड पार्षद निर्माण स्थल से नदारद रहते हैं ताकि स्थानीय लोग कोई सवाल न कर सकें।
और सीवर तो ऐसे डाला जा रहा है कि जैसे किसी फिल्म की सूटिंग के लिए बन रहा है सूटिंग के बाद सैट्ट हटा दिया जाएगा। नगर निगम के अभी हाल ही में किए गए कारनामें तो क्या कहिए समझ में नहीं आता कि कमीशन खोरी अपने ही शहर का सत्यानाश किया जा रहा है
आर सी सी सड़कें भी उसी जगह की बनी जहां मात्र एक विशेष व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए।