*स्कूली छात्र छात्राओं ने दागना कुप्रथा को रोकने हेतु निकाली रैली*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

स्कूली छात्र छात्राओं ने दागना कुप्रथा को रोकने हेतु निकाली रैली
रिपोर्टर – सी.एस. राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
शहडोल/7 फरवरी 2023/
कलेक्टर वंदना वैद्य के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में दिन मंगलवार को जनपद पंचायत गोहपारू के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोडारू, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खनौधी सहित अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा मोहल्ले मोहल्ले भ्रमण कर दागना कुप्रथा को रोकने हेतु जागरूकता रैली निकाली गई।
छात्र छात्राओं ने दागना कुप्रथा से होने वाले हानियों के संबंध में लोगों को जानकारी दी साथ ही बताया गया कि यदि बच्चे अस्वस्थ होते हैं तो तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर इलाज कराएं किसी प्रकार की झाड़-फूंक इत्यादि ना कराएं।
जैसे अन्य जानकारियों से अवगत कराया गया। स्कूली छात्र छात्राओं ने लोगों को बताया कि यदि कोई महिला या व्यक्ति बच्चों को गर्म सलाखों से दागता है तो उसके विरुद्ध एफआईआर के साथ साथ सख्त कार्यवाही भी की जाएगी। जागरूकता रैली में दागना कुप्रथा को रोकने हेतु शपथ भी दिलाई गई।




