*ग्रामीणों ने चारागाह भूमि पर दबंगो द्वारा किये गए अतिक्रमण को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।*
धौलपुर जिला राजस्थान

ग्रामीणों ने चारागाह भूमि पर दबंगो द्वारा किये गए अतिक्रमण को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।
(राजस्थान स्टेट हेड धर्मेंद्र बिधौलिया की रिपोर्ट)
एंकर-धौलपुर जिले के नादनपुर क्षेत्र के रहने वाले ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को दिए गए ज्ञापन में बताया है कि गांव की चारागाह का भूमि पर दबंगो ने कब्जा कर रखा है जिससे ग्रामीणों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि चारागाह की जमीन पर ग्रामीणों ने अपने स्तर पर जब कब्जाधारी से कब्जा हटाने के लिए कहा तो वह ग्रामीणों को मारने की धमकी देता है।
अतिक्रमणकारी कई बार ग्रामीणों पर पहले भी अतिक्रमण हटाने की ग्रामीणों के द्वारा बोले जाने पर उनको मारपीट कर चुका है। ग्रामीणों ने बताया कि इस अतिक्रमण को लेकर आपस में विवाद में एक व्यक्ति का मर्डर हो चुका है। चारागाह भूमि पर से अतिक्रमण हटाने को लेकर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से गुहार लगाई हैं।
ग्रामीणों ने जिला कलक्टर से चारागाह जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई जाने की मांग की हैं। जिससे ग्रामीणों के पशुओं को चराने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े। ग्रामीणों को अतिक्रमण की वजह से पशुओं को चराने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
बाइट -1-लक्ष्मी देवी (स्थानीय ग्रामीण)
बाइट-2-रामवरन( स्थानीय ग्रामीण )
बाइट -3-फूल सिँह ( स्थानीय ग्रामीण