Breaking Newsअन्य राज्यआगराआर्टिकलइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डएटागोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*रीवा जिला में अयोध्या श्री राम लला मंदिर निर्माण उपलक्ष्य में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा कई जगहों पर किया गया कार्यक्रम का आयोजन*

रीवा जिला मध्यप्रदेश

*रीवा जिला में अयोध्या श्री राम लला मंदिर निर्माण उपलक्ष्य में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा कई जगहों पर किया गया कार्यक्रम का आयोजन*

रायपुर कर्चुलियान के द्वारा पड़रा मडल और लौआ मंडल में ( पड़रा,अमिलिया,खजुआवन,बक्शेरा, खरहरी,पैपखरा, लोहदवार, बुढ़िया ) में वाहन रैली (रामरथ यात्रा) का आयोजन किया गया, जिसमे पड़रा अमरानाथ मंदिर से प्रभु श्रीराम चन्द्र की रथ यात्रा निकाली गई,जिसमे सैकड़ो की तादात में मोटरसाइकिल शामिल हुई,एबम पड़रा से अमिलिया, बक्शेरा,खजुआवन, खराहरी, पैपखरा, लोहदवार, बुढ़िया, आदि गांवों में रामरथ यात्रा का धूमधाम से आयोजन किया गया,

इस कार्यक्रम में समस्त गांवों से रामभक्त एकत्रित हुए एबम सभी की सहभागिता से यह रैली अतिद्वितीय, अविस्मरणीय, रही, और सभी रामभक्तों का अद्भुत सहयोग रहा , जिसमे मुख्य रूप से बालेन्द्र विश्कर्मा ( जिला शारीरिक प्रमुख),पृथ्वीराज शर्मा ( सह खण्ड कार्यवाह) , श्याममणि चतुर्वेदी ( सम्पर्क प्रमुख),विनोद त्रिपाठी ( खण्ड शारीरिक प्रमुख), पं बालकृष्ण द्विवेदी ( प्रखंड सयोंजक बजरंग दल),उमेश त्रिपाठी ( बौद्धिक प्रमुख),संदीप सोनी ( उप खण्ड कार्यवाह), अरविंद तिवारी ( विश्व हिंदू परिषद),एबम अन्य रामभक्त सम्मिलित रहे !!

रीवा जिला से ब्यूरो चीफ आशुतोष साहू की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button