*नगरपालिका परिषद अनूपपुर में अंजुलिका शैलेन्द्र सिंह अध्यक्ष व सोनाली पिन्टू तिवारी उपाध्यक्ष निर्वाचित*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

नगरपालिका परिषद अनूपपुर में अंजुलिका शैलेन्द्र सिंह अध्यक्ष व सोनाली पिन्टू तिवारी उपाध्यक्ष निर्वाचित
रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ (चंद्रभान सिंह राठौर)
अनूपपुर/12 अगस्त 2022/
नगरपालिका परिषद अनूपपुर में अध्यक्ष/उपाध्यक्ष के निर्वाचन की कार्यवाही निर्धारित तिथि व समय पर विधि अनुसार प्रारम्भ हुई।
अनूपपुर के अध्यक्ष पद पर अंजुलिका शैलेन्द्र सिंह 15 में से 08 मत पाकर निर्वाचित हुईं। उन्होंने अपने निकटतम प्रति़द्वंदी डॉ.प्रवीण आशीष त्रिपाठी को पराजित किया, जिन्हें 15 में से 07 मत प्राप्त हुए।
इसी तरह उपाध्यक्ष पद पर सोनाली पिन्टू तिवारी 15 में से 10 मत प्राप्त कर निर्वाचित हुईं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी दीपक शुक्ला को पराजित किया, जिन्हें 15 में से 05 मत प्राप्त हुए।
नगरपालिका परिषद अनूपपुर हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना ने पीठासीन अधिकारी व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत ने सहायक पीठासीन अधिकारी के दायित्व का निर्वहन किया।