*छत्तीसगढ़ प्रशासन के द्वारा जनपद मनेंद्रगढ़ के बाहर छायाचित्र प्रदर्शनी लगाकर लोगों को जानकारी दी गई एवं सरकार के बेहतरीन काम करने का श्रेय किताब बांटी गई*
मनेंद्रगढ़ कोरिया जिला छत्तीसगढ़

*छतीसगढ कोरिया जिले में मनेंद्रगढ़ जनपद के क्षेत्र में माननीय भूपेश सरकार के 2 साल* सेवा जतन सरोकार छतीसगढ पूरा करने पर मनेंद्रगढ़ के जनपद के बाहर जनसंपर्क विभाग छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा जनपद मनेंद्रगढ़ के बाहर छायाचित्र प्रदर्शनी लगाकर लोगों को जानकारी हुआ
और सरकार के बेहतरीन काम करने का श्रेय किताब बांटा गया जिसमे बात हे आभिमान के छतीसगढिया के स्वाभिमान के माननीय भूपेश बघेल निम्न योजनाएं शामिल हैं
1. राजीव गांधी किसान न्याय योजना,
2. गोधन न्याय योजना,
3. मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना,
4. दाई दीदी क्लीनिक,
5 मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना,
6. मुख्यमंत्री सुपोषण योजना,
7. डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना,
8. मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना,
9. नई औघौगिक नीति,
10.औघौगिक आर्थिक विकास के नए आयाम ,
कोरिया जिला से ब्यूरो चीफ नगेन्द्र दुबे की रिपोर्ट