*जिला कलेक्टर निर्देशानुसार खनिज विभाग द्वारा 6 डंफर एवं एक पोकलीन मशीन जप्त कर की गई सख्त कार्यवाही*
उमारिया जिला मध्य प्रदेश

*जिला कलेक्टर निर्देशानुसार खनिज विभाग द्वारा 6 डंफर एवं एक पोकलीन मशीन जप्त कर की गई सख्त कार्यवाही*
उमरिया – जिले में प्रदेश सरकार की मंशा अनुसार कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर खनिज के अवैध परिवहन , उत्खनन एवं संग्रहण पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। खनिज अधिकारी फरहत खान एवं खनिज निरीक्षक दिवाकर चर्तुवेदी द्वारा की गई सघन कार्यवाही में 6 डंफर एवं एक पोकलीन मशीन जप्त की गई है। तिरूपति बिल्डकान कंपनी लिमिटेड का एक हाईवा को लोरहा में गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए पाये जाने पर जप्त किया गया है।
इसी तरह तीन हाईवा एवं एक पोकलीन मशीन लोरहा के कुदरी मोहल्ला में अवैध मिट्टी का उत्खनन करते पाए जानें पर जप्त की गई है, जो अवेक्सा कारफेशन, के एल डी कपंनी की है। इसी प्रकार उदित इन्फ्रा घुलघुली रोड निर्माता कंपनी के दो हाईवा ग्राम भुण्डी से जप्त किए गए है जो अवैध रूप से मिट्टी का उत्खनन एवं परिवहन कर रहे थे।
(पढ़िए उमरिया जिला से ब्यूरो चीफ किशन विश्वकर्मा की रिपोर्ट)