*स्कूली बस संचालन को लेकर अध्यक्ष ने महाप्रबंधक को लिखा पत्र*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

स्कूली बस संचालन को लेकर अध्यक्ष ने महाप्रबंधक को लिखा पत्र
रिपोर्टर – (संभागीय ब्यूरो चीफ के साथ अनुपपुर जिला से ब्यूरो चीफ विकास सिंह राठौर की रिपोर्ट)
डोला/नवगठित नगर परिषद डोला में पूर्व में एसईसीएल द्वारा संचालित बसों के माध्यम से ही बच्चों को विद्यालय आवागमन के लिए बस उपलब्ध कराई गई थी लेकिन विगत कुछ दिनों से डोला क्षेत्र में यह कहकर बस को बंद कर दिया गया कि टेंडर समाप्त हो चुका है जिसको लेकर बच्चे व अभिभावक बहुत ही चिंतित थे वहीं कुछ अभिभावक व बच्चों द्वारा विद्यालय जाने के लिए हो रही सुविधा की जानकारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी व अध्यक्ष, उपाध्यक्ष को दी गई
जिस पर बच्चों के भविष्य को देखते हुए तत्काल अध्यक्ष द्वारा महाप्रबंधक को पत्र प्रेषित किया गया साथ ही पत्र में उल्लेख किया गया कि उपरोक्त विषयान्तर्गत निवेदन है कि नगर परिषद् डोला अंतर्गत स्कूली बच्चों के आवागमन हेतु आपके द्वारा स्कूल बस का परिचालन राजनगर से सी-सेक्टर से डोला होते हुये मनेन्द्रगढ़ के लिये किया जाता था। जिसका विगत तीन दिनों से परिचालन बंद कर दिया गया है जिससे स्कूली बच्चों को आवागमन में काफी परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है और बच्चों और अभिभावकों में आक्रोश व्यप्त हो रहा है अतः आपसे अनुरोध है कि स्कूल बस का परिचालन पुनः चालू किया जाये, जिससे बच्चों का आवागमन सुगम हो सके और उनकी शिक्षा में किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो।