*जिला अनूपपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा गरीबों को किया गया कंबल का वितरण*
जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

👉 *बिग ब्रेकिंग न्यूज़* 👈
👉 *उमरिया/शहडोल/अनूपपुर समाचार* 👈
👉 *भारतीय जनता युवा मोर्चा अनूपपुर द्वारा गरीबों को किया गया कंबल वितरण* 👈
👉 *पदाधिकारियो तथा कार्यकर्ताओं ने की “नेकी के दीवार”की शुरुआत* 👈
👉 *रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर कि कलम से ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️👈
👉 *अनूपपुर समाचार -* 👈
अनूपपुर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा तथा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे के मार्गदर्शन में भारतीय जनता युवा मोर्चा अनूपपुर के जिलाध्यक्ष सुनील गौतम के नेतत्व मे माननीय श्रद्धेय स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मजयंती के उपलक्ष्य में युवा मोर्चा अनूपपुर के तत्वाधान में रात्रि में जरूरतमंदों को कंबल बांटा गया जिसमे असहाय और निहसक्त जनो को रात्रि कालीन वितरण किया गया।
समूचे कोतमा नगर के वार्डो,रेल्वे स्टेशन,बस स्टैण्ड तथा विभिन्न स्थानो पर अपने सहयोगियो के साथ पूरे दिन तथा रात्रि भ्रमण कर निसहाय तथा गरीब जरूरतमंदो को इस ठिठुरन भरी ठंड से अपना बचाव करने के लिए कंबल का वितरण किया गया।इस दौरान करीब 100 लोगों को कंबलों का वितरण किया गया, जिसे पाकर सर्दी से मुरझाए गरीबों के चेहरों पर राहत के भाव नजर आए।
साथ ही बिजुरी नगर मे भी युवा कार्यकर्ताओ के द्वारा “नर सेवा नारायण सेवा” की भावना से ओतप्रोत होकर एक नेकी के दीवार का शुभारम्भ किया गया है।जिसमे अगर आपके घर में पुराने पहनने, ओढ़ने-बिछाने के कपड़े,किताबें, खिलौना,बर्तन एवं दवाईयाँ, क्रॉकरी,फर्नीचर आदि जो भी है,
जिसका आप प्रयोग नहीं कर रहे हैं,और वह शहर के जरूरतमंदों के काम आ जाए। तो आप उक्त सामान को ‘नेकी की दीवार को दे दीजिए।यहां से जरूरतमंद आकर खुद इन्हें ले जाएंगे।कपड़े टांगने के लिए यहां खूंटियां लगाई गई हैं। इसके अलावा बर्तन आदि अन्य सामान रखने के लिए नीचे जगह बनाई गई है।
यहां जरूरतमंद आकर अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी चीज ले सकता है। नेकी की यह दीवार उन लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यतीत कर रहे हैं।
अपने स्वाभिमान के कारण किसी के सामने हाथ नहीं फैलाते।इस नेक कार्य में भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनील गौतम के साथ युवा मोर्चा बिजुरी,राजनगर, कोतमा-जमुना के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।