हटा विधानसभा में सपा प्रत्याशी को मिली जोरदार धमकी फिर भी चुनावी मैदान में हौसला बुलंद रखते हुए नजर आए विधायक के उम्मीदवार
हटा विधानसभा जिला दमोह मध्य प्रदेश

हटा विधानसभा में सपा प्रत्याशी को मिली जोरदार धमकी चुनावी मैदान छोड़कर भागते हुए नजर आए विधायक के उम्मीदवार
(पढिए जिला दमोह ब्यूरो चीफ गजेंद्र साहू की खास खबर)
चुनाव मैदान छोड़ने के लिए हटा सपा प्रत्यासी को दी जा रही है धमकी
मध्य प्रदेश जिला दमोह हटा विधानसभा में जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहा है राज्य में चुनावी माहौल गर्म होता नजर आ रहा है समस्त पार्टिया जोड़-तोड़ प्रचार प्रसार में लगी हुई है और अपनी-अपनी जीत के दाबे कर रही है इस गरमागरम माहौल के बीच बुंदेलखंड में दमोह जिले की हटा विधानसभा क्र. 57 के सपा प्रत्यासी अमोल चौधरी को बसपा के प्रत्यासी भगवानदास चौधरी ने चुनाव न लड़ने की धमकी दी है।
सपा प्रत्याशी अमोल चौधरी पहुंचे हटा थाने जहां पर थाना प्रभारी मनीष मिश्रा के समक्ष बसपा प्रत्याशी एवं उनके समर्थकों पर धमकाने एवं चुनाव न लड़ने के गंभीरआरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।
भाटिया ग्राम निवासी अमोल चौधरी द्वारा 1 शिकायती आवेदन दिया है जिसमे उल्लेख किया गया है कि मेरे मोबाइल पर मुकेश रोहित नाम के व्यक्ति द्वारा धमकी दी जा रही है और बासपा प्रत्याशी 2 बार मेरे घर आकर मुझे धमकी दे रहे हैं कि आप चुनाव न लड़े अगर चुनाव लड़ते हैं तो आपके लिए अच्छा नही होगा।
अमोल चौधरी का आरोप है कि बसप्पा उम्मीदवार भगवान दास चौधरी उन्हें चुनाव लड़ने से रोक रहे हैं एवं प्रचार प्रसार करने से रोक रहे हैं और फॉर्म वापस लेने का दावा बना रहे हैं और उनके समर्थको द्वारा भी दबाव बनाया जा रहा है एवं फोन करके धमकी दी जा रही है जिससे उनको अपनी सुरक्षा की भी चिंता हो रही है थाना प्रभारी से सुरक्षा की भी मांग एवं आवेदन पर जांच की मांग की गई है
(कृपया ऐसी खबरों को पढ़ने के लिए बने रहिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ)