*जनपद पंचायत मैहर के ग्राम पंचायत बेरमा में व्याप्त है व्यापम भ्रष्टाचार आला अधिकारी नहीं दे रहे हैं कोई ध्यान,जनता हो रही है परेशान*
तहसील मैहर जिला सतना मध्य प्रदेश

*जनपद पंचायत मैहर के ग्राम पंचायत बेरमा में व्याप्त है व्यापम भ्रष्टाचार आला अधिकारी नहीं दे रहे हैं कोई ध्यान,जनता हो रही है परेशान*
💥 *जनता की आवाज*💥
*राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ – हलचल आज की*
*मैहर :-* वैसे तो हर जगह भ्रष्टाचार का बोलबाला चल रहा है और अधिकारियों की लापरवाही भी कई जगह देखने में आई है परंतु जनपद पंचायत मैहर में भ्रष्टाचार का कुछ ज्यादा ही डंका बज रहा है। जी हां आज हम बात कर रहे सतना जिला के मैहर से कुछ ही दूर में स्थित ग्राम पंचायत बेरमा की जहां भ्रष्टाचार इस कदर छाया हुआ है कि जनता उसके लाभ आवाज उठाने को मजबूर हो गई है।
गांव की सरपंच चंदा सिंह है जिन्होंने अपने 5 वर्ष के शासनकाल में विकास कार्यों से अधिक धांधली बाजी एवं घोटाला किया है। सर्वाधिक घोटाला सड़कों एवं अन्य शासकीय योजनाओं में हुआ है सड़कों की हालत ऐसी है कि नवनिर्मित सड़के भी जवाब दे रही हैं। बात यहीं पर नहीं रुकती है आगे बढ़ने पर पता चलता है कि अन्य कामों में भी भ्रष्टाचार व्याप्त है। हैरान की बात यह है कि जनपद पंचायत गांव से ज्यादा दूर नहीं है फिर भी आला अधिकारियों की नजर इस पर नहीं पड़ी और भ्रष्टाचारी गण उनकी नजरों से बचते रहे।
स्थानीय जनता का कहना है कि यदि उच्च पैमाने पर सरपंच द्वारा किए गए कार्यों की जांच किया जाए तो ऐसे कई मामले देखने को मिल सकते हैं और सरपंच का पर्दाफाश हो सकता है।