*अनिश्चित कालीन क्रमिक भूख हड़ताल के समर्थन में ग्राम चोरभठी मे किया पदयात्रा, मिल रहा है ब्यापक जन-समर्थन एवं जन सहयोग—–जुगुल राठौर*
तहसील जैतहरी जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

जैतहरी,
अनिश्चित कालीन क्रमिक भूख हड़ताल के समर्थन में ग्राम चोरभठी मे किया पदयात्रा, मिल रहा है ब्यापक जन-समर्थन एवं जन सहयोग—–जुगुल राठौर
किसान विरोधी काला कृषि कानून के विरोध में बस स्टैंड जैतहरी में चलाए जा रहे अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल के समर्थन में, आज ग्राम पंचायत चौरभट्टी में पूर्व निर्णय के अनुसार पदयात्रा किया गया ।
पदयात्रा में उम्मीद से ज्यादा ग्रामीणों ने सहयोग किया आर्थिक सहयोग के रूप में ₹2530 नगद एवं चावल प्राप्त हुए ।
यह पदयात्रा लगातार चलाया जाएगा एवं 23 मार्च को शहीद-ए-आजम भगत सिंह एवं उनके साथियों के शहादत दिवस पर किसान महापंचायत बस स्टैंड जैतहरी में किया जाएगा
पदयात्रा कर रहे नेताओं ने जन-जन को समझाया कि भारतीय जनता पार्टी नीति के केंद्र एवं राज्य सरकार एवं उनके भोपू मीडिया चिल्ला चिल्ला कर बता रहे हैं कि आखिर कृषि कानून में काला क्या है ।
13 बिंदुओं पर बने किताब को वितरण करते हुए पद यात्रियों ने बताया कि नियम एवं प्रक्रियाओं को ताक पर रखकर कृषि कानून बनाया गया है जोकि पूरा काला ही काला दिखाई दे रहा है ।
पद यात्रियों ने 12 सूत्री मांग से संबंधित पंपलेट वितरण करते हुए बताया कि मध्य प्रदेश के भाजपा नीति शिवराज सिंह चौहान सरकार कानून सम्मत मांगों पर विचार नहीं कर रही है ।
मोजर बेयर पावर प्लांट के प्रभावित खातेदार लगातार पुनर्वास के शर्तों के मुताबिक नौकरी की मांग कर रहे हैं किंतु उनके जायज मांगों को नहीं सुना जा रहा है ।
बल्कि मांग करने वाले नेताओं एवं किसानों के विरुद्ध फर्जी मुकदमा कायम कर उनके आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है ।
जब से मोजर बेयर पावर प्लांट की स्थापना हुआ है तब से जैतहरी थाना झूठे मुकदमों का कुण्ड बन चुका है ।
पदयात्रा में शामिल हुए किसानों ने बताया कि नवंबर माह से मोजर बेयर पावर प्लांट के प्रबंधन पेंशन डेयरी लाभांश एवं भत्ता का भुगतान नहीं कर रही है ।
किसान संकटकालीन स्थिति में दैनिक जीवन जीने को मजबूर हैं, किंतु सरकार के इशारे पर चलने वाले जिला प्रशासन ध्यान नहीं दे रही है । उक्त आशय की जानकारी संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष
साथी जुगल किशोर राठौर ने देते हुए बताया कि पदयात्रा में मध्य प्रदेश किसान सभा के जिला अध्यक्ष साथी रमेश सिंह महासचिव साथी दलबीर सिंह केवट संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन के कोषाध्यक्ष साथी सहसराम चौधरी उपाध्यक्ष साथी महेश सिंह एवं साथी ओम प्रकाश साथी आनंद राम साथी ललन सिंह साथी कैलाश सिंह , साथी कुंवर सिंह साथी गणेश सिंह साथी सुशील राठौर साथी सुबे लाल साथी कमलेश चंद्रा, साथी धनपत सिंह साथी नीलमन साथी बजरंग सिंह साथी ठाकुर सिंह साथी लल्लू सिंह साथी गेंद राम सहित पचासों कार्यकर्ता पदयात्रा में शामिल हुए ।