*छतीसगढ कोरिया बिरौडीडान* ग्राम पंचायत के गौठान मे आज किये गए बोर खनन उपरांत केसिंग पाईप को बंद करने के दौरान आग लगी*
कोरिया जिला छत्तीसगढ़

*छतीसगढ कोरिया बिरौडीडान* ग्राम पंचायत के गौठान मे आज किये गए बोर खनन उपरांत केसिंग पाईप को बंद करने के दौरान आग लगी।आग का लपट शाम 5 बजे से अनवरत जारी है जो लगभग 10 फुट ऊपर तक जा रहा है। जनपद अध्यक्ष डॉ विनय शंकर सिंह गौठान स्थल पर पहुँचे। विधायक माननीय गुलाब कमरो को सूचना के साथ ही राजस्व और खनिज विभाग को सूचित किये।राजस्व और पुलिस अमला स्थल पर पहुँचे नलकूप खनन के 4 घंटे बाद जिस स्थान पर खनन हुआ वहां से निकलने लगी लंबी लंबी आग की लपटें, खनन में लगे मजदूर के साथ ग्रामीण भी हैरान, अभी तक निकल रही है आग, मामला केल्हारी के पास की ग्राम पंचायत
का जहाँ मवेशियों को चारा गांव में पानी डालने के लिए बोर किया जाता है उसी बोल से आग की लपटें गलती नजर आ रही हैबिरौडीडान ग्राम पंचायत के गौठान मे आज किये गए बोर खनन उपरांत केसिंग पाईप को बंद करने के दौरान आग लगी।आग का लपट शाम 5 बजे से अनवरत जारी है जो लगभग 10 फुट ऊपर तक जा रहा है। जनपद अध्यक्ष डॉ विनय शंकर सिंह गौठान स्थल पर पहुँचे। विधायक माननीय गुलाब कमरो को सूचना के साथ ही राजस्व और खनिज विभाग को सूचित किये।राजस्व और पुलिस अमला स्थल पर पहुँचे नलकूप खनन के 4 घंटे बाद जिस स्थान पर खनन हुआ वहां से निकलने लगी लंबी लंबी आग की लपटें, खनन में लगे मजदूर के साथ ग्रामीण भी हैरान, अभी तक निकल रही है आग, मामला केल्हारी के पास की ग्राम पंचायत
का जहाँ मवेशियों को चारा गांव में पानी डालने के लिए बोर किया जाता है उसी बोल से आग की लपटें गलती नजर आ रही है