जिला कलेक्टर ने रेल लाइन के कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
सतना जिला मध्य प्रदेश

*जिला कलेक्टर ने रेल लाइन के कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला पन्ना कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभागार में बहुप्रतीक्षित ललितपुर-सिंगरौली निर्माणाधीन रेल लाइन अंतर्गत जिले में क्रियान्वित व विभिन्न निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति के संबंध में समीक्षा की। इस मौके पर परियोजना के तहत धीमी प्रगति पर असंतोष जाहिर करते हुए कहा कि निर्धारित समय सीमा में कार्यों की पूर्णता सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कहा कि रेलवे और राजस्व विभाग के अधिकारी समन्वय के साथ कार्य कर दो दिवस में शेष भू-अर्जन के मामलों के निराकरण के लिए वांछित कार्यवाही करें। धारा 11 एवं 19 के कार्यों सहित सीमांकन व कब्जा हटाने एवं भुगतान प्रक्रिया पूर्ण करने की कार्यवाही के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि पन्ना-सतना खण्ड अंतर्गत अनिवार्य रूप से आगामी 10 अक्टूबर तक अंतिम रूप से अवार्ड संबंधी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। रेलवे को भूमि के हस्तांतरण, भू अर्जन पश्चात अतिक्रमण हटवाने, परिसंपत्ति जोड़ने का प्रस्ताव तैयार करने सहित सप्लीमेंट्री बजट के संबंध में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। अधिग्रहित जमीन के मुआवजा जारी होने के उपरांत सीमांकन रिपोर्ट प्रस्तुत करने, अधिग्रहित जमीन के नामांतरण, फाइनल अवार्ड पारित करने के तत्काल बाद खसरे में दर्ज करने की कार्यवाही के लिए कहा। रेलवे रेस्ट हाउस एवं रेलवे कॉलोनी के लिए 2.5 हेक्टेयर जमीन के चिन्हांकन के लिए भी निर्देशित किया गया।