नौगवां (सेल्समेन) पर ग्रामीण (वासियों) ने लगाया भ्रष्टाचार एवं (धांधली बाजी) का आरोप कहा (प्रशासन) है जिम्मेदार जो भ्रष्टाचारियों पर है मेहरबान
तहसील अमरपाटन जिला सतना मध्य प्रदेश

नौगवां (सेल्समेन) पर ग्रामीण (वासियों) ने लगाया भ्रष्टाचार एवं (धांधले बाजी) का आरोप कहा (प्रशासन) है जिम्मेदार जो भ्रष्टाचारियों पर है मेहरबान
(पढिए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की खास खबर)
मध्य प्रदेश सतना जिला तहसील अमरपाटन के अंतर्गत ग्राम पंचायत नौगवां में शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर पदस्थ सेल्समेन उमेश चतुर्वेदी पर ग्रामीण वासियों ने आरोप लगाते हुए कहा 4 महीना 3 महीने की पर्ची काट लेते हैं और कहेंगे कुछ दिन बाद आप ले लेना लेकिन जनता कई बार दौड़ती रह जाता है
फिर भी उमेश चतुर्वेदी खाद्यान्न कहां पहुंचे वितरण नहीं करते कुछ अपने चिन्हित लोगों को बुला कर खाद्यान्न दे देते हैं और बाकी लोगों का खाद्यान्न डकार जाते हैं लोगों ने कहा कई महीनों से हम खाद्यान्न नहीं पाए हैं और पर्ची हाथ में लेकर घूम रहे हैं
सेल्समेन उमेश चतुर्वेदी अब तो कह रहे हैं जाओ तुम्हारा खाद्यान्न मिल गया है
पर्ची दिखाते हैं तो पर्ची को फाड़ कर फेंक देते हैं और कह देते हैं जो करना है कर लो हमारा कोई कुछ नहीं कर सकता
शटोऋथु
सेल्समेन उमेश चतुर्वेदी का कहना है कि यदि हमारे पास पैसा है तो प्रशासनिक अधिकारी भी हमारे हैं आपने देखा होगा कई बार यही जनता हमें भागा कर देख लिया है फिर भी हम अपने पैसे के दम पर अधिकारियों को खरीद कर फिर से शासकीय उचित मूल्य की दुकान पा गए हैं
यह बात सच है की राजनीतिक नेता एवं भ्रष्टाचार अधिकारियों की वजह से सेल्समेन उमेश चतुर्वेदी हमेशा सुर्खियों में छाए हुए हैं
और पैसे के दम पर प्रशासनिक अधिकारी इन पर मेहरबान रहते हैं जनता कितना भी शिकायत करें लेकिन अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ता
क्योंकि गरीब जनता पैसा देने में पीछे हटती है
क्योंकि उनके पास पैसा नहीं है भ्रष्ट अधिकारियों को रिश्वत देने के लिए
इसीलिए सेल्समेन उमेश चतुर्वेदी पर प्रशासनिक अधिकारी हमेशा मेहरबानी करते हैं कई बार भ्रष्टाचार करते हुए सेल्समेन उमेश चतुर्वेदी बाहर निकल गये हैं
लेकिन भ्रष्ट अधिकारी कहीं में कहीं रिश्वत की कीमत लेकर उनको शासकीय उचित मूल की दुकान दे देते हैं
अमरपाटन विधानसभा में ऐसे भ्रष्टाचारी अधिकारी एवं राजनीतिक नेताओं के कारण आज ग्रामीण वासियों ने चुनाव का बहिष्कार किया है
अपनी जेब भरने के लिए राजनीतिक नेता पार्टी को भी बदनाम करके रखा है
जनता पार्टी को अपनाना चाहती है लेकिन भ्रष्ट नेताओं को नहीं क्योंकि जब तक ऐसे भ्रष्टाचारी नेता रहेंगे
जब तक ऐसा भ्रष्टाचार होता ही रहेगा और गरीबों को योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा मिलेगा तो सिर्फ चापलूसियों को या फिर चिन्हित लोगों को जो चापलूसी नहीं करता नेताओं और अधिकारियों को वह अधिकार पाने के काबिल भी नहीं है और मेरी जाती है तो सिर्फ गरीब जनता
राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की के साथ बने रहने के लिए धन्यवाद