भरतपुर (एस.डी.एम) तहसीलदार खनिज विभाग अधिकारीयों के साथ (सरपंच-सचिव) पंचायत वासियों के बीच बैठक में की गई (रेत-मुद्दों) पर चर्चाएं
तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

भरतपुर (एस.डी.एम) तहसीलदार खनिज विभाग अधिकारीयों के साथ (सरपंच-सचिव) पंचायत वासियों के बीच बैठक में की गई (रेत-मुद्दों) पर चर्चाएं
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधें की खास खबर)
छत्तीसगढ़ राज्य जिला एमसीबी भरतपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मलगडोल भरतपुर (एस.डी.एम) तहसीलदार खनिज विभाग अधिकारी एव सरपंच सचिव ग्राम वासी के बीच बैठक कि गई
भरतपुर अनुविभागीय अधिकारी ने यह बताया गया कि ग्राम पंचायत मे ग्राम सभा के द्वारा अनुमोदित कि है। कि मलगडोल मे ओदारी नदी के रेता की लीज मिला है
जिसमें ग्राम वासियो को कोई जानकारी नहीं है जब सुचना पटल में लिख कर बताया गया की ओदारी नदी की पांच साल की टेन्डर हुआ है।
जिसमें ग्राम वासियों की कहना है। कि पंचायत के सरपंच सचिव पंच अपने निजी फायदे के लिए सब किए है।
जिसमे अनुविभागीय अधिकारीएवं तहसीलदार
समझाया गया
आप लोग रेता नही ले जाने देंगे तो हम ग्राम वासीयो के उपर कारवाही करेंगे
और सभी लोगो को जेल मे बन्द करेंगे और किसी को रेता नही लाने देंगे
जिसमें कई ग्राम पंचायत के लोगों ने कहा हम नहीं ले जाने देंगे
इसमें कई पंचायत शामिल भी है जैसे मन्नौर पंचायत मालक डोल पंचायत घटई पंचायत एवं जमथान पंचायत के लोग उपस्थित थे ग्राम वासीयों की कह ना है।
नई पंचायत वासियों ने कहा हम अपने यहा की रेता बाहर नही जाने देंगे जो कि रेता मध्य प्रदेश मे बेचा जाता है।
जो की इसके पहले जो रेता वेचा गया था उसका आय व्यय आज तक पता नही चला है।
इस कारण हम अपने यहाँ की रेता नही ले जाने दे सकते हैं