*जिला सतना में दावा-आपत्ति आवेदन प्राप्त करने मतदान केन्द्रों में विशेष शिविर*
सतना जिला मध्यप्रदेश

*जिला सतना में दावा-आपत्ति आवेदन प्राप्त करने मतदान केन्द्रों में विशेष शिविर*
(पढ़िए जिला सतना क्राइम ब्यूरो चीफ दीपक तोमर की रिपोर्ट)
सतना 03 दिसंबर 2022/निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में चल रहे मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के लिये जारी कार्यक्रमानुसार 4 दिसंबर को जिले के सभी मतदान केंद्रो में विशेष शिविर लगाये जायेंगे। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी संस्कृति जैन ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशासार आम जनता को मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण की जानकारी देने तथा मतदाता सूची के संबंध में निर्धारित प्रपत्र में आवेदन प्राप्त करने के लिए 4 दिसंबर को जिले के मतदान केन्द्रों में विशेष कैंप का आयोजन किया जायेगा।
साथ ही बीएलओ अपने मतदान केंद्र अंतर्गत आने वाले घरों में जाएंगे और छूटे हुए पात्र व्यक्तियों से मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन और परिवर्तन का आवेदन लेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बीएलओ द्वारा 8 दिसंबर तक नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन, परितर्वन के आवेदन लिए जाएंगे। प्राप्त आवेदनों का निराकरण 26 दिसंबर तक किया जाएगा। इसके बाद 5 जनवरी 2023 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।